MP में झरने में फंसे बड़ी संख्या में लोग, बाइक सहित बह गया लड़का, Shocking Video

Published : Jul 17, 2023, 09:55 AM ISTUpdated : Jul 17, 2023, 11:08 AM IST
Mahadev waterfall accident

सार

बारिश में उफनते झरने फिर मौत की वजह बन रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे पर्यटन स्थल महादेव पानी में अचानक झरने में आई बाढ़ में बड़ी संख्या में लोग फंस गए। इनमें तीन दोस्त भी शामिल थे। हादसे में एक युवक तेज बहाव में बह गया। 

भोपाल. बारिश में उफनते झरने फिर मौत की वजह बन रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे पर्यटन स्थल महादेव पानी में अचानक झरने में आई बाढ़ में बड़ी संख्या में लोग फंस गए। इनमें तीन दोस्त भी शामिल थे। हादसे में एक युवक तेज बहाव में बह गया। हालांकि दो को पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया था। लापता नाबालिग का शव सोमवार तड़के करीब 3 बजे मिला। शव एसडीआरएफ की टीम ने पुलिया से करीब 200 मीटर दूर से बरामद किया।

मप्र में भारी बारिश का अलर्ट और मौत के झरने

पुलिस के अनुसार, झरने से निकाले गए शुभम सोनी ने बताया कि वो तीन दोस्त ईंटखेड़ी छाप से महादेव पानी घूमने आए थे। जिस जगह वे बैठे थे, वहां पानी सामान्य था। लेकिन अचानक से बहाव तेज हो गया। इसमें एक दोस्त बह गया। बाकी दो ने एक पेड़ पकड़ लिया था, जिससे वो बच गए। मरने वाला 15 साल का विधान सेन 10वीं में पढ़ता था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, वन विभाग, गोताखोर और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। SDERF भोपाल के प्लाटून कमांडर जेएल कोठारी के मुताबिक मौके से पानी में फंसी दो बाइक मिलीं। मौके पर रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शाहवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने झरने के बाद जाने पर सख्ती दिखाई है। यहां हर साल हादसे होते हैं।

इधर, twitter पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पानी में फंसे देखे जा रहे हैं।

 

9 जून को मुंबई में भी ऐसे ही हादसे का वीडियो सामने आया था। इसमें एक महिला समुद्र की लहरों के साथ बह गई। 32 साल की ज्याति सोनार संडे शाम अपनी फैमिली के साथ बांद्रा के बैंड स्टैंड घूमने गई थी, तभी यह हादसा हुआ। 35 वर्षीय पति मुकेश और तीन बच्चे असहाय होकर उसे मरते देखते रहे। हालांकि वहां मौजूद एक शख्स की तत्परता से पति को बचा लिया गया।

जानिए मप्र में कहां-कहां भारी बारिश का अलर्ट है

इस बीच मध्य प्रदेश में मानसून पूर्वी हिस्से में चला गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने प्रदेश के 9 जिलों-सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर में आजकल में 8 इंच से ज्यादा बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर समेत 19 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें

कौन है ये लेडी सुपरकॉप, जिसे देखकर प्रियंका गांधी भी हो गईं इम्प्रेस

मौत से पहले का Shocking Video: बच्चों ने मोबाइल में कैप्चर किया मां की मौत का आखिरी पल

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी