रतलाम. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के रतलाम की हैं, जहां विधायक ऑडिटोरियम में कराई गई 'नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप' के दौरान यह शर्मनाक मंजर देखने को मिला। इस मामले को लेकर अब पॉलिटिकल हंगामा शुरू हो गया है। रतलाम के पूर्व MLA और मेयर पारस सकलेचा ने एक tweet करके मामले को और हवा दे दी है। हुआ यूं कि रविवार(5 मार्च) को रतलाम में 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया-2023 राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसे प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने कराया था। प्रतियोगिता रविवार रात करीब 9 बजे तक चली। आयोजन में महापौर प्रहलाद पटेल और उनकी टीम भी मौजूद थी। शुरुआत बेशक कन्या पूजन और हनुमान जी पूजा से महापौर ने की, लेकिन बाद में मंच पर जो दिखा, उसने हंगामा मचा दिया है।