Chhindwara Cough Syrup News: CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा एक्शन, डॉक्टर निलंबित और कंपनी पर FIR

Published : Oct 06, 2025, 09:14 AM IST
Chhindwara Cough Syrup News CM Mohan Yadav action

सार

छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई की। विवादित सिरप पर प्रतिबंध, डॉक्टर निलंबित और दवा कंपनी पर एफआईआर दर्ज की गई। सरकार ने जांच टीम गठित की।

भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद दर्दनाक और अस्वीकार्य है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवादित कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही, दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सोमवार को छिंदवाड़ा दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे वहां जाकर प्रभावित गांवों का भ्रमण करेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रदेश में प्रतिबंध

छिंदवाड़ा में जिन बच्चों की मौत हुई, उनके इलाज में इस्तेमाल हुई ‘कोल्ड्रिफ कफ सिरप’ की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार ने इसे पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया है। प्रशासन ने फार्मेसी दुकानों और अस्पतालों में छापेमारी कर इस सिरप को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में पाया गया कि कोल्ड्रिफ सिरप के सैंपल अमान्य हैं और इनमें गंभीर खामियां हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हुईं।

संयुक्त जांच टीम का गठन

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत एक संयुक्त जांच टीम (Joint Investigation Team) बनाई है। यह टीम पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सिरप की सप्लाई, वितरण और उपयोग में कहां लापरवाही हुई।

डॉक्टर और दवा कंपनी पर FIR दर्ज

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परासिया सिविल अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को निलंबित कर दिया है। साथ ही, उन्होंने दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

जांच में सामने आया कि डॉ. सोनी निजी प्रैक्टिस कर रहे थे और उन्होंने बच्चों को वही कफ सिरप लिखकर दी, जिससे उन्हें तेज बुखार, पेशाब में दिक्कत और किडनी पर बुरा असर हुआ। इससे कई शिशुओं की मृत्यु हो गई।

FIR में लगी धाराएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त तरुण राठी ने डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, थाना परासिया में डॉ. सोनी और कांचीपुरम (तमिलनाडु) स्थित दवा कंपनी मेसर्स श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के निदेशक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 105, 276 और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 27A के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सरकार की सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दवा निर्माण और वितरण से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में बिक रही सभी शिशु दवाओं और सिरप की गुणवत्ता की जांच की जाए और संदिग्ध दवाओं को तुरंत बाजार से हटाया जाए।

यह भी पढ़ें

Coldrif Syrup: जहरीले कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत के बाद डॉक्टर गिरफ्तार

कौन है वो डॉक्टर जिसने बच्चों को लिखा जानलेवा कोल्ड्रिफ सिरप? जांच में सामने आया सच, हुआ तगड़ा एक्शन

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर