
Chhindwara domestic violence case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के परासिया थाना क्षेत्र के चांदामेटा इलाके में एक सनसनीखेज घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जहां एक मजदूर पति को स्कूटी चलवाने का झांसा देकर पत्नी ने अपने मायके बुलाया और फिर उस पर जानलेवा हमला करवा दिया। पीड़ित पति लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
परासिया थाना क्षेत्र के चांदामेटा निवासी श्याम यदुवंशी नाम का युवक, जो कि एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करता है, अपनी पत्नी से लंबे समय से अलग रह रहा था। दोनों के बीच आपसी मतभेद चल रहे थे और पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके में रह रही थी।
सोमवार को श्याम ने पत्नी से स्कूटी चलाना सीखने की बात की, जिस पर पत्नी ने उसे मायके बुलाया और कहा कि वह स्कूटी वहीं सिखाएगी। श्याम बिना किसी शक के चांदामेटा स्थित ससुराल पहुंचा, लेकिन वहां जो हुआ, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
जैसे ही श्याम ससुराल पहुंचा, पत्नी ने स्कूटी देने से इनकार कर दिया। जब उसने आपत्ति जताई और बहस बढ़ी, तो साला पिंटू मौके पर पहुंच गया। बात इतनी बढ़ गई कि पिंटू ने पास ही रखा डंडा उठाया और श्याम के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के बाद श्याम खून से लथपथ होकर किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब रहा।
घायल अवस्था में श्याम परासिया थाना पहुंचा और वहां पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल जांच कराई। थाने की पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज किए गए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना परासिया पुलिस का कहना है कि घायल का बयान दर्ज किया जा चुका है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज हो सकता है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।