MP News : 23 मौत के बाद अरेस्ट होंगे कफ सिरप कंपनी के मालिक, छिंदवाड़ा पुलिस गई

Published : Oct 08, 2025, 05:25 PM IST
deputy cm rajendra shukla big statement

सार

Cough Syrup Case : मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत का आंकड़ा 23 हो गया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए छिंदवाड़ा पुलिस को कांचीपुरम भेजी गया है।

Cough Syrup Case Latest News : मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप पीने से बच्चों के मरने का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है। मंगलवार को जिन दो मासूमों की मौत हुई उनकी पहचान 3 साल के वेदांत और 2 साल की जयुषा यदुवंशी के रूप में हुई है। दोनों ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा। बता दें कि डिप्टी सीएम और राज्य के हेल्थ मिनिस्टर राजेंद्र शुक्ला इन बच्चों को देखने के लिए नागपुर पहुंचे थे। जिन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा-सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक भी गिरफ्तार होगा।

छिंदवाड़ा पुलिस सिरप कंपनी के मालिक को पकड़ने गई कांचीपुरम

दरअसल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मंगलवार रात नागपुर पहुंचे थे, यहां से सुबह छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने मृतक बच्चों के परिजन से भी मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कहा-कफ सिरप से हुई मौतों के मामले पर कहा, "छिंदवाड़ा से एक पुलिस टीम 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए चेन्नई और कांचीपुरम भेजी गई है।

यह भी पढ़ें-Chhindwara Cough Syrup Case: CM मोहन यादव का सख्त रुख, दोषियों पर कार्रवाई और कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रदेशव्यापी प्रतिबंध

डिप्टी सीएम डॉक्टरों से की एक अपील

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि मैंने डॉक्टरों से हड़ताल न करने का आग्रह करता हूँ और उन्हें भारत सरकार की उस सलाह का पालन करना चाहिए जिसमें चार साल से कम उम्र के बच्चों को कोई भी कोल्ड सिरप न लिखने की बात कही गई है। हम नागपुर के कई अस्पतालों में भर्ती बच्चों की देखभाल के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, साथ ही मध्य प्रदेश सरकार बच्चों का सारे इलाज का खर्चा उठाएगी।

 राहुल गांधी मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने जाएंगे छिंदवाड़ा

वहीं खबर है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी 11 या 12 अक्टूबर को छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी कप सिरप कंपनी से मरने वाले बच्चों और जो इससे बीमार हैं उनके परिजनों से मिलने के लिए परासिया जाएंगे। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने के छिंदवाड़ा जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-Chhindwara Cough Syrup News: CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा एक्शन, डॉक्टर निलंबित और कंपनी पर FIR

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर