
मध्यप्रदेश की राजनीति में गाय को लेकर एक बार फिर गरमाहट बढ़ गई है। कांग्रेस द्वारा गौ-मांस पर टैक्स को लेकर लगाए गए आरोपों का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबरदस्त पलटवार किया। बालाघाट के कटंगी में आयोजित सभा में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और करपात्री महाराज की ऐतिहासिक घटना का उल्लेख करते हुए कांग्रेस को ‘गौ-हत्यारों का रिश्तेदार’ करार दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट कहा कि उनकी सरकार गौ-हत्या की सोच भी नहीं सकती। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में गौ-हत्या पर सख्त प्रतिबंध है और किसी ने गाय को काटने तो दूर, यदि परेशान भी किया तो सीधे जेल की सजा मिलेगी। सरकार ने कई ट्रक और वाहन जब्त किए हैं जिनमें गौ-तस्करी की जा रही थी।
सीएम ने कहा कि जब गौ-हत्यारों को पकड़ने की कार्रवाई होती है तो कांग्रेस ‘हाय-रे-हाय-रे’ चिल्लाने लगती है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी को गाय से कोई मतलब नहीं, बल्कि इसके हत्यारों से रिश्तेदारी है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने ही राम मंदिर निर्माण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अड़ंगे लगाए थे और बाद में पलटकर कहने लगी कि "राम हमारे भी हैं।"
यह भी पढ़ें: Gwalior Dowry Case: MG हेक्टर की जगह ब्रेजा मिलने पर दामाद ने मचाया बवाल, चौंकाने वाला सच आया सामने!
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि 1960-65 के दौरान करपात्री महाराज साधु-संतों के साथ दिल्ली पहुंचे थे और गौ-हत्या रोकने की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने निहत्थे संतों पर गोलियां चलवाईं, जिसमें कई संतों की जान गई। करपात्री महाराज ने अन्न-जल त्यागकर बलिदान दे दिया। यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कभी गौ-भक्ति नहीं की, बल्कि अपना चुनाव चिन्ह भी गाय-बछड़े से बदलकर हाथ कर दिया।
सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘लाड़ली बहना योजना’ का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना को झूठा बताया था, लेकिन सरकार ने बहनों को लगातार आर्थिक सहायता दी। किसानों को भी बोनस का भुगतान किया गया है। सीएम ने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले बहनों का अपमान किया, अब नई कहानियां गढ़कर जनता को भ्रमित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में गौशालाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रति गाय 40 रुपये की सहायता दी जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि यदि कोई व्यक्ति 25 गाय पालकर 40 लाख का निवेश करता है तो सरकार उसे 10 लाख रुपये का अनुदान देगी।
यह भी पढ़ें: “मेरे मरने के बाद भी याद रखें…”: 84 साल के बुजुर्ग ने गजनी स्टाइल में पीठ पर बनवाया टैटू, ये है वजह
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।