CM मोहन यादव का बड़ा फैसला: पत्रकारों के लिए समूह बीमा प्रीमियम नहीं बढ़ेगा, आवेदन की तिथि 27 सितम्बर तक बढ़ी

Published : Sep 14, 2025, 11:17 AM ISTUpdated : Sep 14, 2025, 11:19 AM IST
cm mohan yadav mp journalist health insurance 2025

सार

CM मोहन यादव ने पत्रकारों को राहत देते हुए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना का प्रीमियम पुराने स्तर पर रखने का ऐलान किया। सरकार अतिरिक्त राशि वहन करेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक बढ़ाई गई।

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि समाज को सही दिशा देने वाले पत्रकारों के सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि संचार प्रतिनिधियों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में इस वर्ष भी पत्रकारों से वही प्रीमियम लिया जाएगा जो वित्त वर्ष 2024-25 में लिया गया था।

डॉ. यादव ने कहा कि पिछले वर्ष से बढ़े हुए प्रीमियम की अतिरिक्त राशि का भार सरकार उठाएगी। इस निर्णय से पत्रकारों को राहत मिलेगी और योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

बीमा आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तिथि 22 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 सितंबर कर दिया गया है।

MP सरकार का अतिरिक्त व्यय

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर वर्ष पत्रकारों से वही प्रीमियम लिया जाएगा जो उन्होंने वर्ष 2024-25 में जमा किया था। इस व्यवस्था के कारण राज्य सरकार पर लगभग 4.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।

यह भी पढ़ें

MP: विक्रमादित्य भारतीय न्याय व्यवस्था के महान पुरोधा: सीएम डॉ. मोहन यादव

यह भी पढ़ें

MP NEWS: कहां है ये खूबसूरत और अद्भुत जगह, जहां CM मोहन यादव ने की बोटिंग

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार