MP NEWS : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम यादव ने गांधीसागर में चंबल नदी के अलौकिक और अद्भुत दृश्यों का अनुभव करते हुए बोटिंग कर जेट स्काय की सवारी की।
Madhya Pradesh News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को गांधीसागर में चंबल नदी के अद्भुत और आकर्षक प्राकृतिक नजारे का अनुभव करते हुए बोटिंग की। बोट में बैठकर उन्होंने नदी की मनोहारी छटा को निहारा और इस मनमोहक सफर का आनंद लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। चंबल नदी क्षेत्र में विकसित हो रही पर्यटन गतिविधियाँ न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करेंगी बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगी।
यह भी पढ़ें-MP News : क्या मंदसौर में CM मोहन यादव के एयर बैलून में लगी आग? जानिए इसका पूरा सच
यादव सफारी जीप में बैठकर देखी चंबल की टेंट सिटी
बोटिंग के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चंबल नदी में जेट स्काय की सवारी भी की। पानी की लहरों पर बाइक बोट चलाते हुए मुख्यमंत्री अत्यंत प्रसन्नचित और उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल पर्यटन को बढ़ावा देंगी बल्कि प्रदेश की प्राकृतिक धरोहरों को देखने-समझने का नया अवसर भी प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सफारी जीप में बैठकर टेंट सिटी का भी अवलोकन किया और यहां की पर्यटन सुविधाओं एवं आकर्षक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण अपना मध्यप्रदेश…
सीएम मोहन यादव ने कहा- आज चंबल नदी के अलौकिक और अद्भुत दृश्यों का अनुभव करते हुए बोटिंग की। नदी में बाइक बोट चलाने का आनंद ही अलग था। यह नवाचार न केवल हमारे यहां पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि प्रदेश की प्राकृतिक धरोहरों को देखने-समझने का नया अवसर भी प्रदान करेगी। प्रदेश में पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को मिली सौगात
