टॉयलेट कमोड में छिपे बैठे थे तीन नाग, एक लापता, देखें वायरल वीडियो

इंदौर के एक घर के टॉयलेट कमोड में तीन कोबरा सांप पाए गए हैं। सर्प रक्षक दो सांपों को रेस्क्यू कर चुके हैं, लेकिन तीसरा सांप अभी भी लापता है। इससे परिवार के लोग बाथरूम जाने से डर रहे हैं।

Vivek Kumar | Published : Aug 18, 2024 1:44 PM IST

इंदौर: एक घर के टॉयलेट कमोड में तीन कोबरा सांप पाए गए हैं। तीन में से एक सांप के लापता होने से घरवालों को टॉयलेट जाने में डर लग रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर के गांधीनगर में स्थित इस घर के टॉयलेट से सांपों को निकालकर रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीन में से दो सांपों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि एक लापता है। आशंका जताई जा रही है कि लापता सांप अब भी टॉयलेट कमोड में ही छिपा हुआ है। 

गांधीनगर के अरिहंत एक्सटेंशन में रहने वाले महेश क्षत्रिय के घर के शौचालय में ये सांप पाए गए हैं। घर में महेश, उनकी पत्नी कुसुम और आठ महीने का एक बच्चा रहता है। महेश की पत्नी कुसुम ने सबसे पहले टॉयलेट में सांप को देखा था। 12 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे कुसुम शौचालय गई थीं। टॉयलेट के आसपास सांप को लिपटे देखकर वह डर के मारे बाहर आ गईं। उन्होंने शौचालय का दरवाजा भी बंद कर दिया ताकि सांप बाहर न आ सके। इसके बाद उन्होंने अपने पति महेश को सांप आने की जानकारी दी। महेश ने स्थानीय सर्प विशेषज्ञ को फोन करके घर में सांप घुसने की सूचना दी। उसी रात करीब 5 फीट लंबे सांप को रेस्क्यू कर लिया गया। अगले दिन सुबह यानी 15 अगस्त को फिर से दो सांप शौचालय में दिखाई दिए। 

Latest Videos

महेश ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और सर्प विशेषज्ञ को सूचित किया। सर्प विशेषज्ञ ने सलाह दी कि बाथरूम में मछली फेंको, उसे खाने के लिए सांप कमोड से बाहर आएगा, तब उसे पकड़ा जा सकता है। सर्प विशेषज्ञ की सलाह के मुताबिक, महेश ने बाथरूम में मछली फेंकी। महेश ने सांप का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। 16 अगस्त को मछली खाने के लिए बाहर आए सांप को पकड़ लिया गया। लेकिन तीसरा सांप कमोड से बाहर नहीं आया। कमोड में कितना भी पानी डालने पर भी सांप बाहर नहीं निकला। 

संभावना जताई जा रही है कि घर से जुड़े ओवरफ्लो चैंबर के जरिए सांप शौचालय में घुसे होंगे। घर के मालिक ने तीन सांप देखने का दावा किया है। लेकिन अभी तक दो सांपों को ही रेस्क्यू किया जा सका है। सर्प रक्षक महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरा सांप अभी भी लापता है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल