
भोपाल, देशभर में लोकसभा चुनाव का शोर है, इसी बीच मध्य प्रदेश से बड़ी खबर आई है। प्रदेश के पर्व मुख्यमंत्री कमलनथ के बंगेल पर पुलिस पहुंची है। वजह यह है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है। यह शिकायत छिंदवाड़ा से बीजपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने दर्ज कराई है।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख की डील
दरअसल, विवेक बंटी साहू ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी ने एक पत्रकार को मेरा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए देने की डील की थी। बंटी साहू ने उस पत्रकार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा जांच पड़ताल की। सोमवार को पुलिस दोनों से पूछताछ करने के लिए कमलनाथ के छिंदवाड़ा वाले बंगले पर पहुंची थी।
पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप
बता दें कि जब पुलिस कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर वाले बगंले पर पुलिस पहुंची तो हड़कंप मच गया। इलाके की भीड़ लग गई और तमाम मीडियाकर्मी पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि वह सिर्फ एक वीडियो के मामले में मिगलानी से पूछताछ के लिए कमलनाथ के बंगले पर आए थे। मामले की शिकायत बंटी साहू ने पुलिस से भी की थी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक टीवी चैनल का पत्रकार भी शामिल है।
कौन हैं बंटी साहू …जिन्होंने दर्ज कराई है शिकायत
विवक बंटी साहू भारती जनता पार्टी के नेता है, वह छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला छिंदवाड़ा सासंद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से है। बता दें कि बंटी साहू साल 2023 में कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। छिंदवाड़ा में लोकसभा के पहले चरण यानि 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।