MP चुनाव का अनोखा नजारा: कांग्रेस प्रत्याशी के सिर पर मारीं चप्पलें, हंसते-मुस्कुराते पिटते रहे

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों जीत के लिए क्या उपाय और जुगत नहीं बैठाई। मंदिर-मस्जिद से लेकर बाबा-फकीर तक के दरबार में माथा टेका। लेकिन रातलाम में कांग्रेस के प्रत्याशी पारस सकलेचा ने जीत के लिए एक फकीर से चप्पलों से पिटते नजर आए।

रतलाम. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी जहां मंदिर-मस्जिद और संत-फकीर के पास जाकर उनका आशीर्वाद लेने में लगे हैं। तो वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग शॉक्ड हैं। यहां एक कांग्रेस उम्मीदवार ने वोटिंग से एक दिन पहले अपने सिर पर सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग से सिर पर दनादन चप्पलें मरवाईं। फकीर उनके सिर पर चप्पलें बरसाता रहा और कांग्रेस नेता हाथ जोड़े चुपचाप खड़े रहे।

सिर पर पड़ती रहीं चप्पलें और वह मुस्कुराते रहे

Latest Videos

दरअसल, जीत के लिए फकीर से सिर पर चप्पलें खाने वाले यह नेता कोई और नहीं, बल्कि रातलाम से कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेजा हैं। जो यहां से पहले भी विधायक रह चुके हैं। सकलेचा जनसंपर्क करने के दौरान एक फकीर बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। उन्होंने बाबा को भेंट में चप्पलें दी तो फकीर ने दनादन चप्पलें मारना शुरू कर दिया। कभी सिर तो कभी कंधे और पीट पर चप्पलें मारते रहे। इस दौरान सकलेचा बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए खड़े रहे मानों कोई उनपर फूलों की बरसा कर रहा है।

जानिए क्यों कांग्रेस प्रत्याशी ने सिर पर खाईं चप्पलें

दरअसल, पारस सकलेचा पर चप्पलें मारने वाले इस शख्स को बाबा कमाल रजा के नाम से जाना जाता है। जो रतलाम के फकीर के नाम से भी फेमस हैं। जो की नीमच रोड पर घूमते रहते हैं। माना जाता है कि भी इनके पास फरियाद लेकर आता है और उनके हाथ से चप्पलों से पिटता है तो उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। कई बड़े और अमीर लोग भी उनके पास चप्पलों से आशीर्वाद लेने आ चुके हैं। खुद कांग्रसे नेत पारस सकलेचा विधायक का चुनाव जीतने के लिए उनके पास आए थे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts