MP में वोटिंग पर बवाल: नरेंद्र तोमर की दिमनी में चली गोलियां, इंदौर में आंसू गैस के गोले छोड़े

Published : Nov 17, 2023, 08:41 AM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 12:55 PM IST
 Madhyapradesh Vidhansabha Chunav 2023

सार

मध्य प्रदेश की 230 विधासनसभा सीटों वोटिंग हो रही है। एमपी में 2 हजार 533 की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। लेकिन इसी बीच कई पोलिंग बूथ पर हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। 

ग्वालियर. लोकतंत्र के महापर्व में आज मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं ने मार्निंग वॉक के साथ वोटिंग करना शुरू कर दिया है। लेकिन शांति पूर्ण तरीके से कराए जा रहे मतदान के बीच कुछ जगह से हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। नरेंद्र तोमर की दिमनी विधानसभा सीट की पोलिंग बूथ पर गोलियां चली हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सीट पर फायरिंग

दरअसल, मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की घटना हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। आनन-फानन में जख्मी लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यहां से दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा प्रत्याशी हैं।

इंदौर में आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े

वहीं इंदौर के भंवरकुआं इलाके में वोटिंग से कुछ घंटे पहले गुरुवार रात को थाने को घेरकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। देखते ही देखते बवाल बढ़ने लगा और भीड़ जमा होने लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। आलम यह था कि घटना को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।

2 हजार 533 की किस्मत का फैसला हो जाएगा कैद

मध्य प्रदेश की 230 विधासनसभा सीटों वोटिंग के बाद आज शाम को 2 हजार 533 की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। 3 दिसंबर को पता लगेगा कि आखिर प्रदेश की 5 करोड़ से ज्यादा जनता ने किसे अपना मत देकर सरकार बनाने का मौका दिया है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद