MP में वोटिंग पर बवाल: नरेंद्र तोमर की दिमनी में चली गोलियां, इंदौर में आंसू गैस के गोले छोड़े

मध्य प्रदेश की 230 विधासनसभा सीटों वोटिंग हो रही है। एमपी में 2 हजार 533 की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। लेकिन इसी बीच कई पोलिंग बूथ पर हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं।

 

ग्वालियर. लोकतंत्र के महापर्व में आज मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं ने मार्निंग वॉक के साथ वोटिंग करना शुरू कर दिया है। लेकिन शांति पूर्ण तरीके से कराए जा रहे मतदान के बीच कुछ जगह से हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। नरेंद्र तोमर की दिमनी विधानसभा सीट की पोलिंग बूथ पर गोलियां चली हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सीट पर फायरिंग

Latest Videos

दरअसल, मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की घटना हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। आनन-फानन में जख्मी लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यहां से दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा प्रत्याशी हैं।

इंदौर में आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े

वहीं इंदौर के भंवरकुआं इलाके में वोटिंग से कुछ घंटे पहले गुरुवार रात को थाने को घेरकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। देखते ही देखते बवाल बढ़ने लगा और भीड़ जमा होने लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। आलम यह था कि घटना को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।

2 हजार 533 की किस्मत का फैसला हो जाएगा कैद

मध्य प्रदेश की 230 विधासनसभा सीटों वोटिंग के बाद आज शाम को 2 हजार 533 की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। 3 दिसंबर को पता लगेगा कि आखिर प्रदेश की 5 करोड़ से ज्यादा जनता ने किसे अपना मत देकर सरकार बनाने का मौका दिया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM