मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बुरी खबर: मतदान कराने गए एक पोलिंग ऑफिसर की मौत

मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए हजारों की संख्या में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी कर्मचारी पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं। लेकिन बैतूल जिले में एक मतदान कर्मी की हार्ट अटैक आ जाने के कारण मौत हो गई।

बैतूल, 17 नवंबर को मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। प्रदेश के सभी पोलिंग बूथ पर ड्यूटी पर लगे सभी अफसर और कर्मचारी निकल पड़े हैं। लेकिन बैतूल के मुलताई से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए एक मतदान कर्मी केंद्र पहुंचते ही मौत हो गई। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है।

सीने में दर्द हुआ और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े

Latest Videos

दरअसल, जिस मतदान कर्मी की मौत हुई है उसकी पहचान भीमराव (55) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि भीमराव की जान हार्ट अटैक आने के कारण से गई है। वे स्ट्रॉन्ग रूम के पास मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे थे। इसी दौरान यहां पर उन्हें अचानक से सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद मतदान कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उज्जैन में भी एक मतदान कर्मी को आया अटैक

मतदान कर्मी भीमराव की ड्यूटी मुलताई नगर के कन्या शाला बूथ क्रमांक 123 पर लगाई गई थी। लेकिन चुनाव कराने से पहले ही उनकी मौत हो गई। ऐसा ही एक मामला उज्जैन के मतदान केंद्र से सामने आया है। जहां मतदान कर्मी रंजीता को सेंटर में अचानक से अस्थमा का अटैक आया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts