मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मतदान के लिए अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर बीएसएफ की 16 कंपनियां तैनात की जाएंगी।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मतदान होना है। ऐसे में प्रशासन की ओर से अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर बीएसएफ की 16 कंपनियां तैनात की जाएंगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। इसके लिए प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ग्वालियर जिला प्रशासन की ओर से 276 अति संवेदनशील मतदन केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इसके लिए मतदान केंद्रों पर भी खास व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
16 कंपनियां बूथों पर रखेंगी नजर
ग्वालियर के एसपी राजेंद्र सिंह चंदेल के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है। चुनाव के लिए बीएसएफ की 16 कंपनियां हमें दी गई हैं। इसके साथ ही मतदान केंद्रों औऱ क्षेत्रों का दौरा कर लगातार स्थितियों पर नजर बनाए रखे हैं।
130 सेक्टर मोबाइल पुलिस भी ड्यूटी पर
चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए 130 सेक्टर मोबाइल पुलिस भी लगाई गई है। यह पुलिस अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 8 से 10 पोलिंग बूथों पर घूमकर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
कई बूथों पर ड्रोन से भी नजर रखेंगे
एसपी ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी न हो इसलिए इस बार ड्रोन से भी प्रयोग किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी। इसके अलावा एक पुलिस बल में करीब 7000 कर्मियों को तैनात किया जाएगा। जिले में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने या नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां 230 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाना है। मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जानी है।