MP में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका: 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

Published : Apr 30, 2024, 07:22 PM IST
congress mla ramniwas rawat

सार

रामनिवास रावत को मध्य प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माना जाता है। वह चंबल की राजनीति में बड़ा मुकाम रखते हैं। तभी तो श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से वो छह बार कांग्रेस से विधायक चुने जा चुके हैं।

इंदौर, मध्य प्रदेश में 7 मई को लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान होना है। लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस को उनके ही नेता एक के बाद एक झटका दे रहे हैं। कल इंदौर से प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामंकन वापस लेकर भाजपा ज्वॉइन कर ली। आज मंगलवार को विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी मे शामिल हो गए। कुल मिलकर कहें तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले कर दिया था खुलासा

दरअसल, रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा और एमपी सरकार के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। बता दें कि एक दिन पहले प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा क्षेत्र में रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस को एक और झटका लगने वाला है। उनके विधायक रामनिवास रावत जल्द ही भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं।

चंबल के बड़े कद्दावर नेता हैं रामनिवास रावत

बता दें कि रामनिवास रावत को मध्य प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माना जाता है। वह चंबल की राजनीति में बड़ा मुकाम रखते हैं। तभी तो श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से वो छह बार विधायक चुने जा चुके हैं। इतना ही नहीं वह एमपी कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रावत पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

रावत को राहुल गांधी भी नहीं रोक पाए...

इस सब में दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मध्य प्रदेश के भिंड-चंबल के दौरे पर हैं। उन्होंने भिंड के एमजेएस स्टेडियम में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित भी किया है। लेकिन इसके बाद भी राहुल गांधी अपने इस नेता को नहीं रोक सके। चर्चा है कि एक दो दिन में और कई काग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार