
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस संबंध में एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इसमें एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिली। एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक गुमनाम आईडी से ईमेल आया जिससमें हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना दी गई। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर विशाल शर्मा की शिकायत पर गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। हवाई अड्डे पर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
डीसीपी से एयरपोर्ट अधिकारी की शिकायत
भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे बम होने की सूचना मिली है। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि उन्हें एक ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमें एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी मिली है। इसमें एय़रपोर्ट पर विस्फोट करने की धमकी दी गई है। इससे एयरपोर्ट पर खतरा बढ़ गया है। डीसीपी जोन 4 सुंदर सिंह कनेश ने तुरंत टीम लगाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गोवा एयरपोर्ट को भी मिली धमकी
वहीं गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर भी होने का ईमेल मिला है। इसके बाद से यहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के दो ईमेल मिलने से पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई है। पुलिस और सुरक्षा जांच एजेंसी समेत साइबर सेल इस ईमेल को ट्रैक कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
बम की सूचना से कई उड़ानें कैंसिल
मध्य प्रदेश और गोवा में बम की सूचना से कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई है। ऐसे में पैसेंजर्स को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से उनके सामने और कोई ऑप्शन भी नहीं दिख रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।