भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

मध्य प्रदेश के राजधानी स्थित राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी मिलने के बाद से सुरक्षा बढ़ाने के साथ जांच शुरू कर दी गई है। 

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस संबंध में एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इसमें एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिली। एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक गुमनाम आईडी से ईमेल आया जिससमें हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना दी गई। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर विशाल शर्मा की शिकायत पर गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। हवाई अड्डे पर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।

डीसीपी से एयरपोर्ट अधिकारी की शिकायत
भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे बम होने की सूचना मिली है। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि उन्हें एक ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमें एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी मिली है। इसमें एय़रपोर्ट पर विस्फोट करने की धमकी दी गई है। इससे एयरपोर्ट पर खतरा बढ़ गया है। डीसीपी जोन 4 सुंदर सिंह कनेश ने तुरंत टीम लगाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

Latest Videos

गोवा एयरपोर्ट को भी मिली धमकी
वहीं गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर भी होने का ईमेल मिला है। इसके बाद से यहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के दो ईमेल मिलने से पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई है। पुलिस और सुरक्षा जांच एजेंसी समेत साइबर सेल इस ईमेल को ट्रैक कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। 

बम की सूचना से कई उड़ानें कैंसिल
मध्य प्रदेश और गोवा में बम की सूचना से कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई है। ऐसे में पैसेंजर्स को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से उनके सामने और कोई ऑप्शन भी नहीं दिख रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result