शादी से पहले मां बन गई नाबालिग, प्रेम प्रसंग में बनाए शारीरिक संबंध, बच्ची होते ही बेरहम हुई लड़की

एक नाबालिग लड़की प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़कर शादी से पहले मां बन गई है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसने एक बच्चे को जन्म दिया और उसे तालाब के किनारे फेंक कर चली गई।

दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। एक नाबालिग लड़की ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़कर पहले तो शारीरिक संबंध बनाएं। लेकिन जब वह मां बन गई तो अपनी ही लड़की को तालाब के किनारे फेंक कर चली गई। हैरानी की बात यह है कि कुछ दिन बाद खुद ही थाने पहुंचकर उसने अपना जुर्म भी कबुल किया है।

तालाब किनारे फेंकी नवजात बच्ची

Latest Videos

दरअसल एमपी के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धुबा तालाब के समीप कोई एक नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया था। वहां से जब ग्रामीण निकले तो उन्हें बच्ची के रोने की आवाज आई, जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

अचानक नाबालिग पहुंची थाने

इस घटना के दो दिन बाद अचानक एक नाबालिग थाने पहुंची और बोली वह उसकी मां है। उसने पुलिस को बताया कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिसके कारण वह मां बन गई थी। लेकिन वह शर्म के कारण बच्ची को अपना नहीं सकती थी। इस कारण वह तालाब के किनारे छोड़ गई थी।

यह भी पढ़ें: कौन हैं एमपी के सबसे रईस मंत्री, जिन्होंने वेतन भत्ता लेने से किया इंकार

नाबालिग को सौंपेंगे बच्चा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब नाबालिग ने बच्चे को अपनाने की बात कही है। ऐसे में बच्चा उसे सौंपने की कार्रवाई चल रही है। पुलिस ने इस मामले में धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल बच्चा अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती है।

यह भी पढ़ें: अतिथि शिक्षक के लिए खुशखबरी, कोर्ट ने दिया पहले से काम कर रहे अतिथियों के पक्ष में फैसला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे