शादी से पहले मां बन गई नाबालिग, प्रेम प्रसंग में बनाए शारीरिक संबंध, बच्ची होते ही बेरहम हुई लड़की

Published : Dec 26, 2023, 02:42 PM ISTUpdated : Dec 26, 2023, 02:43 PM IST
love affairs

सार

एक नाबालिग लड़की प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़कर शादी से पहले मां बन गई है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसने एक बच्चे को जन्म दिया और उसे तालाब के किनारे फेंक कर चली गई।

दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। एक नाबालिग लड़की ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़कर पहले तो शारीरिक संबंध बनाएं। लेकिन जब वह मां बन गई तो अपनी ही लड़की को तालाब के किनारे फेंक कर चली गई। हैरानी की बात यह है कि कुछ दिन बाद खुद ही थाने पहुंचकर उसने अपना जुर्म भी कबुल किया है।

तालाब किनारे फेंकी नवजात बच्ची

दरअसल एमपी के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धुबा तालाब के समीप कोई एक नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया था। वहां से जब ग्रामीण निकले तो उन्हें बच्ची के रोने की आवाज आई, जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

अचानक नाबालिग पहुंची थाने

इस घटना के दो दिन बाद अचानक एक नाबालिग थाने पहुंची और बोली वह उसकी मां है। उसने पुलिस को बताया कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिसके कारण वह मां बन गई थी। लेकिन वह शर्म के कारण बच्ची को अपना नहीं सकती थी। इस कारण वह तालाब के किनारे छोड़ गई थी।

यह भी पढ़ें: कौन हैं एमपी के सबसे रईस मंत्री, जिन्होंने वेतन भत्ता लेने से किया इंकार

नाबालिग को सौंपेंगे बच्चा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब नाबालिग ने बच्चे को अपनाने की बात कही है। ऐसे में बच्चा उसे सौंपने की कार्रवाई चल रही है। पुलिस ने इस मामले में धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल बच्चा अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती है।

यह भी पढ़ें: अतिथि शिक्षक के लिए खुशखबरी, कोर्ट ने दिया पहले से काम कर रहे अतिथियों के पक्ष में फैसला

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी