तोता गायब...बिट्टू की तलाश में पोस्टर, इनाम, ऑटो रिक्शा से एनाउंसमेंट भी: दुखी परिवार तीन दिन से भूखा प्यासा कर रहा तलाश

Published : Mar 26, 2023, 10:00 PM ISTUpdated : Mar 26, 2023, 10:03 PM IST
damoh news In search of missing parrot put up posters by owner

सार

एक घर से पालतू तोते के फुर्र हो जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। परिवार ने उसकी तलाश में पोस्टर चिपकाए, ऑटो रिक्शा से एनाउंसमेंट भी करा रहा है। तोते की सूचना देने वाले के लिए इनाम की घोषणा भी की गई है।

दमोह। एक घर से पालतू तोते के फुर्र हो जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। परिवार ने उसकी तलाश में पोस्टर चिपकाए, ऑटो रिक्शा से एनाउंसमेंट भी करा रहा है। तोते की सूचना देने वाले के लिए इनाम की घोषणा भी की गई है। परिवार की एक बेटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रही थी। तोते के गायब होने की खबर सुनकर वह भी घर वापस आ गई और परिवार के साथ तोते को ढूंढ़ने में लग गई। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार तीन दिन से भूखा प्यासा तोते की तलाश कर रहा है। तोते के गुम हो जाने के बाद परिवार का बुरा हाल है।

पिंजरे की सफाई के समय हो गया फुर्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जबलपुर नाका क्षेत्र की शक्तिनगर काॅलोनी की रहने वाली पुष्पा खरे के घर में तोता पला था, जो 23 मार्च को पिंजरे से निकलकर फुर्र हो गया। उन्होंने सफाई के लिए पिंजरे से तोते को बाहर निकाला था। पर घर का दरवाजा बंद करना भूल गईं। पिंजरे से बाहर निकला तोता पल भर में आसमान की ऊंचाइयां नापने लगा।

परिवार का बुरा हाल

तोते के गुम होने के बाद पुष्पा खरे का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार के बाकि सदस्यों का भी यही हाल है। छोटी बेटी शालिनी उदयपुर में पढ़ाई करती है। तोते के गायब होने की सूचना मिलने के बाद वह पढ़ाई छोड़कर वापस घर आ गई और परिवार के साथ तोते को ढूंढ़ने में जुट गई। परिवार इलाके के एक एक पेड़ पर तोते को तलाश चुका है।

तोते की तलाश में भटक रहा परिवार

जब तोता नहीं मिला तो परिवार ने गायब तोते की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की और जगह जगह इसके पोस्टर भी चिपकाए। पोस्टर में बाकायदा लिख गया है कि यदि आपने तोते को किसी पेड़ पर देखा है तो उसकी सूचना देने वाले को एक हजार रुपये और तोता जिसके घर पर होगा, उसे एक हजार रुपये दिए जाएंगे। तोते की तलाश में ऑटो रिक्शा से एनांउस भी कराया जा रहा है। पूरा परिवार तीन दिन से भूखा प्यासा तोते की तलाश कर रहा है। आपको बता दें कि तोते का नाम बिट्टू है। उसे ट्रेंड किया गया था।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं