
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि धार जिले के भैंसोला में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास होने से पहले ही राज्य को बड़ी सफलता मिली है। अब तक देश की 114 अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों से 23,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
इनमें से 91 कंपनियों के आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं और उन्हें 1,294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित करने की अनुशंसा हो चुकी है। इन कंपनियों से अकेले 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 72,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। परियोजना पूर्ण विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुँचने का अनुमान है। यह केवल संख्या नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव होगा।
पीएम मित्रा पार्क में कई बड़ी कंपनियों ने निवेश करने की घोषणा की है। कुछ प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं:
पार्क में कई और कंपनियां भी निवेश कर रही हैं। इनमें शामिल हैं:
इसके अलावा कई अन्य कंपनियों ने ₹1 करोड़ से ₹100 करोड़ तक के निवेश प्रस्ताव दिए हैं।
इन निवेशों से पीएम मित्रा पार्क में यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन विकसित होगी। इससे मध्यप्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनेगा।
पीएम मित्रा पार्क की कुल 2158 एकड़ भूमि में से अब तक लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा किया जा चुका है। शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है। भूमि पूजन के बाद उद्योगों के निर्माण कार्य शुरू होने से निवेश का लाभ शीघ्र ही धरातल पर दिखाई देगा।
धार जिले का पीएम मित्रा पार्क केवल एक औद्योगिक परियोजना नहीं है, बल्कि यह रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और मध्यप्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग नए आयाम हासिल करेगा।
यह भी पढ़ें
The Week Heritage Awards 2025: मध्यप्रदेश टूरिज्म को मिला 'गोल्डन बैनयन अवॉर्ड'
CM मोहन यादव बोले- 'भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र, श्रीकृष्ण पाथेय से संस्कृति और विकास को नई दिशा'
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।