
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से सवेरे सवेरे बड़ी खबर है। सीएम के एक बेहद करीबी मंत्री के यहां केंद्र सरकार की एजेंसी यानि ईडी ने छापा मारा है। ईडी यानि प्रर्वतन निदेशालय की इस छापेमारी कार्रवाई में कुछ दस्तावेज हाथ लगने की सूचना मिली रही है। मंत्री राजेन्द्र कुमार यादव जयपुर के कोटपूतली कस्बे के रहने वाले हैं। उनका और उनके बेटे का फूड बिजनेस है। उनके यहां छापे की कार्रवाई जारी है। जयपुर के अलावा अलवर जिले में भी यह एक्शन जारी है।
जब मंत्री के ठिकानों पहुंची ईडी एजेंसी
दरअसज आज सवेरे मंत्री राजेन्द्र यादव अपने कोटपूतली आवास पर थे, उस समय दिल्ली से आई कुछ टीमों ने उनके घर को घेर लिया। ईडी की इन टीमों ने घर से बाहर किसी को जाने नहीं दिया और साथ ही किसी को बाहर से अंदर भी नहीं आने दिया गया। राजेन्द्र यादव पर एक साल पहले भी इनकम टैक्स का छाप पडा था। उस समय भी यादव के करीब पचास से ज्यादा ठिकानों से कुछ दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए थे। हांलाकि इन कागजात में क्या था यह आज तक बाहर निकलकर नहीं आ सका है।
मंत्री की कंपनी सरकार को मिड डे मील की सप्लाई करती है...
यादव और उनकी फर्म राजस्थान सरकार को मिड डे मील की सप्लाई करती हैं। यह मिड डे मील राजस्थान के लाखों छात्र हर रोज खाते हैं। यह सरकारी खरीदती है और मुफ्त में बच्चों को खिलाती है। इस बारे में इसी कारण पहले भी रेड पडी थी और अब फिर ईडी की रेड पडी है। इस मिड डे मील योजना में घोटाला करने के बारे में जानकारी सामने आ रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।