मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी की दूसरी लिस्ट: तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित कई दिग्गज सांसदों को बनाया प्रत्याशी, शिवराज का नाम इस बार भी नहीं

दूसरी लिस्ट में भी अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी विधानसभा प्रत्याशी पार्टी ने बनाया है।

BJP candidates second list: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। बीजेपी ने अपने तीन केंद्रीय मंत्रियों को एमपी विधानसभा चुनाव में उतारा है। हालांकि, दूसरी लिस्ट में भी अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी विधानसभा प्रत्याशी पार्टी ने बनाया है। पीएम नरेंद्र मोदी की भोपाल में जनसभा के बाद पार्टी ने देर शाम को कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। कुछ दिनों पहले ही बीजेपी ने पहली लिस्ट फाइनल की थी जिसमें 39 कैंडिडेट्स के नाम थे।

किन-किन दिग्गजों को कहां से बनाया प्रत्याशी?

Latest Videos

भाजपा की मध्य प्रदेश विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम है। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से तो केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल को नरसिंहपुर से विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है। ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते केा निवास विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। 

बेटे की जगह पिता को मैदान में उतारा

बीजेपी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे आकाश को टिकट दिलाने के लिए प्रयासरत थे। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान नगर निकाय के एक अधिकारी को बैट से पिटाई के प्रकरण के बाद पार्टी आकाश विजयवर्गीय के नाम पर विचार करने से कतरा रही है। आकाश का अधिकारी को बैट से मारने वाला प्रकरण काफी चर्चित रहा था। हालांकि, विजयवर्गीय के करीबियों का दावा है कि आकाश को किसी सीट पर पार्टी लड़ा सकती है।

इन सांसदों को भी बनाया प्रत्याशी

मध्य प्रदेश की बीजेपी लिस्ट में तीन अन्य सांसदों के भी नाम है। सांसद उदयप्रताप सिंह को गाडरवारा से विधानसभा टिकट दिया गया है तो रीति पाठक को सीधी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। सतना विधानसभा सीट से सांसद गणेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM