
Quality Restaurant Gwalior News: मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल जब ग्वालियर के मशहूर क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे और उन्हें टेबल नहीं मिली, तो माहौल गरमा गया। मंत्री की टीम ने स्टाफ से बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई।
घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मंत्री के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखा गया। वीडियो वायरल होते ही जनता और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।
मंत्री पटेल ने मौके पर ही फूड सेफ्टी विभाग की टीम को बुला लिया और तुरंत खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग करवाई गई। बताया गया कि कुछ सैंपल मौके पर ही फेल हो गए। इसके बाद प्रशासन ने रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में ले लिया।
हिरासत की खबर फैलते ही व्यापारी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। उनके दबाव के बाद पुलिस ने क्वालिटी रेस्टोरेंट मालिक को छोड़ दिया। व्यापारियों ने मंत्री पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
फोन पर बातचीत में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा, "मैं जहां भी जाता हूं, विभाग से जुड़े प्रतिष्ठानों की जांच करता हूं। यह कोई निजी मसला नहीं था। सैंपल फेल होने के बाद रेस्टोरेंट स्टाफ ने बदतमीजी की, इसलिए कार्रवाई की गई।"
इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं कि क्या मंत्री अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं? वहीं जनता भी यह जानना चाहती है कि क्या इस कार्रवाई में कोई व्यक्तिगत नाराजगी थी या वाकई फूड क्वालिटी की जांच ही मकसद था?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।