
हरदा. हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण अब तक करीब 11 लोगों की मौत होना सामने आया है। वहीं करीब पौने दो सो से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद से ही राहत कार्य लगातार दूसरे दिन भी जारी है। बुधवार को सीएम मोहन यादव यहां आ रहे हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं घायलों का भी उचित इलाज कराया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के हरदा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना पर अब कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने इसे भाजपा नेता की फैक्ट्री बताया है। वहीं दूसरी तरफ सीएम मोहन यादव आज खुद मौके पर पहुंचने वाले हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा भी कर दी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरूण यादव ने मध्यप्रदेश के हरदा में हुए हादसे को भाजपा सरकार की देन बतायाहै। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अवैध पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा नेता है। ये अनफिट पटाखा फैक्ट्री भाजपा के कद्दावर नेता की वजह से चल रही थी। जिसमें पहले भी दो बार विस्फोट हो चुका है। जिसमें 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।