करवा चौथ पर प्रेमी से मिली पत्नी, आहत पति ने जो किया, वो सोच से परे!

हरदा का दिल दहलाने वाला मामला: पत्नी के अफेयर से बर्बाद हुए परिवार में प्रदीप कुल्हारे ने अपनी बेटियों को मारने के बाद खुदकुशी की। सुसाइड नोट में पत्नी आरती और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया। पूरी कहानी पढ़ें।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 28, 2024 8:39 AM IST

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में जंगल में ले जाकर हथौड़ी से सिर पर वार करके खुद सुसाइड करने वाले प्रदीप कुल्हारे प्रकरण में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रदीप के पास मिले सुसाइड नोट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिसमें सबसे अहम यह है कि आखिर प्रदीप कुल्हारे ने इतना बड़ा खौफनाक कदम क्यो उठाया। इसके पीछे की असली वजह क्या है। जिसमें पुलिस ने उसकी पत्नी व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। आइए विस्तार से घटना की डिटेल जानते हैं।

भाई ने एक दिन बाद दर्ज कराई थी प्रदीप कुल्हारे की गुमशुदगी

23 अक्टूबर दिन बुधवार को प्रवीण कुल्हारे पुत्र रामबली कुल्हारे निवासी भंवर तालाब ने थाने में सूचना दी कि 22 अक्टूबर को उसके भाई प्रदीप कुल्हारे (35) अपनी दोनों बेटियों सिया (2) और सहस्त्रा (5) के साथ चिराखान दवा कराने गया था। तब से वापस नहीं लौटा। सूचना के बाद पुलिस ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि प्रदीप की बाइक जंगल में खड़ी है। पुलिस वहां पहुंची तो कुछ ही दूरी पर प्रदीप की दोनों बच्चियां लहूलुहान हालत में पड़ी मिलीं। जिसमें सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से 2 साल की मासूम सिया की मौत हो चुकी थी। सहस्त्रा की सांसे चल रहीं थीं, लेकिन वो बेहोश थी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से भोपाल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शनिवार- रविवार की रात सहस्त्रा की भी मौत हो गई। हालांकि इस दौरान पुलिस को ऐसे साक्ष्य मिलें, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि दोनों बच्चियों का कत्ल उनके पिता प्रदीप ने ही किया है।

Latest Videos

जंगल में फांसी पर लटका मिला था प्रदीप, लाश के पास मिला सुसाइड नोट

अगले दिन यानि 24 अक्टूबर को जंगल में ही प्रदीप कुल्हारे का शव एक पेड़ में फांसी पर लटका मिला। शव के पास से पुलिस को 2 पेज का सुसाइड नोट, मोबाइल और पेन मिला। सुसाइड नोट पढ़ने के बाद पुलिस भी शॉक्ड थी। प्रदीप कुल्हारे ने सुसाइड नेाअ में लिखा कि दोनों बेटियों और मेरी मौत की जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि मेरी पत्नी आरती और सुनील नागले है। सुसाइड नोट में प्रदीप ने लिखा कि बीते 4 सालों से आरती का सुनील से एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर चल रहा है। जो हम दोनों के बीच के विवाद की प्रमुख वजह था। सुसाइड नोट में प्रदीप ने स्वीकार किया कि उसी ने अपनी दोनों बेटियों को मारा है। सुसाइड नोट के आधार पर हंडिया पुलिस ने प्रदीप पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

पत्नी के अफेयर से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

सुसाइड नोट के आधार पर इलाकाई पुलिस ने प्रदीप की पत्नी आरती और उसके प्रेमी सुनील नागले को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि सुनील नागले हरदा वाले घर के समीप ही आरती के माॅ-बाप किराए पर रहते थे। उसी दौरान आरती और सुनील के इश्क की कहानी शुरू हुई। कुछ दिन बाद आरती की शादी दूसरी जगह कर दी। जिससे आरती सुनील से दूर चली गई लेकिन कुछ दिन बाद ही वह अपने पति को छोड़कर वापस मायके आकर रहने लगी। जिससे सुनील और आरती का अफेयर आगे बढ़ने लगा।

आरती और प्रदीप दोनों की थी दूसरी शादी

दूसरी तरफ प्रदीप कुल्हारे की पहली पत्नी की बीमारी की वजह से मौत हो गई। जिसकी वजह से उसके पिता रामबली प्रदीप की शादी तलाश रहे थे। रामबली और आरती के पिता के मेलजोल था। इसलिए उन लोगों ने आरती और प्रदीप के रिश्ते की बात छेड़ी। दोनों परिवार तैयार हेा गए। लगभग साढ़े आठ साल पहले आरती और प्रदीप की शादी हो गई। पेशे से राजगीर मिस्त्री प्रदीप अपनी पत्नी के साथ गांव में रहकर ही काम धंधा करता था।

प्रेगनेंसी के बाद बढ़ी आरती की सुनील से नजदीकी

जब आरती पहली बार गर्भवती हुई तो वह अपने मायके चली गई। वहां पर उसकी सुनील से नजदीकी और बढ़ गई। वापस ससुराल आने के बावजूद आरती सुनील से फोन पर घंटों बातचीत करती रहती थी। चूंकि काम की वजह से प्रदीप कुल्हारे अक्सर घर से सुबह ही निकल जाता था और देर शाम लौटता था। सुनील और आरती ने उसी खाली समय का फायदा उठाना शुरू किया। वह आरती से मिलने दिन में उसके घर आने लगा।

पता चलने पर प्रदीप ने आरती को सुनील से दूर रहने की दी थी हिदायत

कुछ दनों बाद उन दोनों की करतूत जब प्रदीप को पता चली तो वह बहुत गुस्साया लेकिन फिर खुद को संभाला और आरती को हिदायत दी कि अभी तक जो हुआ सो हुआ, अब वह सुनील से दूर हो जाए। प्रदीप के कहने पर आरती ने सुनील से दूर होने का वायदा भी किया, लेकिन प्रदीप के पीठ पीछे दोनों का अफेयर लगातार चलता रहा। प्रदीप को जब पता चला तो वह शॉक्ड हो गया था। उसने आरती से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन खुद अंदर ही अंदर घुट रहा था।

सुनील के हाथों आरती ने पानी पीकर तोड़ा करवा चौथ का व्रत

घरवालों ने बताया कि करवा चौथ के दिन अन्य महिलाओं की तरह आरती भी व्रत थी, लेकिन अपने पति प्रदीप कुल्हारे के बजाय शादीशुदा प्रेमी सुनील मल्हारे के लिए। शाम को वह अपने आशिक सुनील को देखकर ही व्रत खोलना चाहती थी, इसलिए उसने मायके जाने का प्लान बनाया। दूसरी तरफ प्रदीप रविवार को करवाचौथ पर घर पर ही रुका था लेकिन आरती की जिद पर वह उसे और दोनों बेटियों को लेकर अपनी ससुराल हरदा गया। अगले दिन भी वह वहीं रुक गया। पुलिस के अनुसार वहां पर प्रदीप ने आरती और उसके आशिक सुनील को मिलते हुए देख लिया था। हालांकि उसने किसी को कुछ कहा नहीं।

दोनों बेटियों को लेकर बाइक से दवा लेने के लिए कहकर निकला था प्रदीप

मंगलवार को वह पत्नी और दोनों बेटियों के साथ अपने गांव लौट आया। उसी दिन शाम को पेट गड़बड़ हाेने की बात कहकर वह दोनों बेटियों को बाइक पर बैठाकर दवा लेने के लिए कहकर निकला था। किसी को क्या मालूम कि प्रदीप इतना खौफनाक कदम उठाने वाला है। घर से जाते वक्त योजना के तहत प्रदीप रस्सी और हथौड़ी लेकर गया था। गांव के बाहर किराने की दुकान पर उसने दोनों बेटियों को बिस्किट, पानी, पेन और कुरकुरे खरीदकर दिया और फिर जंगल में ले जाकर दोनों बेटियों को मारने के बाद खुद सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है। पुलिस ने उसकी हैंडराईटिंग भी मिलवाई है।

हत्या के जुर्म में पहले भी 10 साल की सजा काट चुका है सुनील नागले

एएसपी आरडी प्रजापति के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि आरती का प्रेमी सुनील नागले अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हरदा कस्बे के शर्मा कालोनी में रहता है, वो भी मिस्त्री का काम करता है। सुनील अपने बाप और भाई के साथ एक डाक्टर की हत्या के आरोप में 10 साल की जेल की सजा भी काट चुका है। पुलिस ने मृतक के सुसाइड नेाट की जांच के बाद उसकी पत्नी आरती और प्रेमी सुनील नागले पुत्र रामदास नागले को गिरफ्तार कलिया है।

 

 

ये भी पढ़ें...

राम मंदिर नमाज: हंगामें के बाद 3 भाईयों पर FIR...जानें पूरा प्रकरण

पिकनिक स्पॉट पर पति की आंखों के सामने पत्नी से गैंगरेप, बेबस होकर चीखता रहा वो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्पेनिश पीएम के साथ रोड शो कर रहे थे मोदी, अचानक रोकी गाड़ी फिर हर दिल को छू गया ये अंदाज
हैदराबाद में पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, गूंज उठा पूरा इलाका
LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी ने वायनाड के मीनांगडी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया
धनतेरस पर 1 घंटा 41 मिनट रहेगा पूजा का समय, जानें किन 3 शुभ मुहूर्त में करें शॉपिंग । Dhanteras 2024
योगी के मंत्री ने 800 बच्चों को मॉल में करवाई दिवाली की शॉपिंग #Shorts