सार

रीवा में पिकनिक पर गई महिला से गैंगरेप की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आरोपियों ने पहले शराब पार्टी की, फिर महिला और उसके पति को धमकाते हुए वीडियो बनाए। FIR दर्ज कराने में भी पीड़ितों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी।

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवां जिला अंतर्गत भैरव बाबा क्षेत्र में एक नवदंपत्ति के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटित हुई। हैरानी की बात ये है कि गैंगरेप की इस घटना का मामला संज्ञान में आने के बावजूद पुलिस पीड़ित दंपत्ति को टहलाती रही। जब प्रेशर पड़ा तब जाकर अगले दिन उनकी FIR दर्ज की गई।

पति को पेड़ से बांधकर पीटा, पत्नी की लूटी आबरू

पीड़ित ने बताया कि 21 अक्टूबर को वह लोग पिकनिक मनाने भैरव बाबा इलाके में गए थे। जहां चार-पांच लड़के लिट्टी-बाटी और शराब पार्टी कर रहे थे। वह अपना वीडियो भी बना रहे थे। जब उनकी पार्टी खत्म हुई तो वह सब नशे में धुत हो चुके थे। नशे में धुत हालत में वह सब नवदंपत्ति पर हमला कर दिए। उन लोगों ने युवक को मारपीट कर एक पेड़ में बांध दिया और उसी के सामने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत की।

गैंगरेप का वीडियो शूट कर वायरल करने की दी थी धमकी

यहीं नहीं उन सब ने गैंगरेप और मारपीट का वीडियो भी शूट किया और धमकी देकर उन दोनों को छोड़ दिया। पीड़ित दंपति की मानें तो उन सब ने धमकी दी थी कि अगर पुलिस के पास गए तो वह उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे। युगल ने बताया कि वे दोनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे। उनकी कुछ दिन पहले ही शादी हुई है।

पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे पीड़ित

वारदात के बाद पीड़ित दंपती रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, लेकिन FIR दर्ज कराने में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आरोपियों ने दंपती को धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, तो वे वीडियो को वायरल कर देंगे। कांग्रेस ने इस मामले में सवाल उठाए हैं और पीड़ितों के प्रति प्रशासन की अनदेखी की आलोचना की है।

पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?

रीवा एसपी विवेक सिंह ने जानकारी दी कि घटना की रिपोर्ट 22 अक्टूबर को दर्ज की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाएगी। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है।

पकड़े गए आरोपी ने कुबूल किया अपना जुर्म, बताई पूरी घटना

उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि 21 अक्टूबर को हम 5 लोग गढ़ के पास स्थित भैरव बाबा के मंदिर गए थे। यहां नहाने के बाद हमने खाना बनाया। साथियों ने मुझे गांजा और शराब पिला दिया। मैं बहुत ज्यादा नशे में था। कुछ देर बाद लड़का-लड़की बाइक से आए। वे एक बड़ी सी चट्टान के पीछे चले गए। इसके बाद हमने लड़की के साथ गलत काम किया। बाद में लड़की मेरे पास आई और बोली- मेरा मोबाइल दिलवा दो। मैंने अपने साथी से छीनकर उसका मोबाइल दे दिया।

कांग्रेस नेताओं का विरोध

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधायक जीतू पटवारी और महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने इस मामले में सरकार की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुकी है।

 

ये भी पढ़ें...

अजमेर से जियारत करके लौट रहे थे 8 दोस्त...पलक झपकते ही लाश बन गईं 4 जिंदगियां

रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बघेलखंड के स्वाद से महकी थाली, क्या रहा खास?