आखिरी बार पूछा-शादी करोगी...और सनकी आशिक ने दनादन मारे चाकू, रेलवे ट्रैक पहुंचा सुसाइड करने

Published : Apr 09, 2023, 07:57 PM ISTUpdated : Apr 09, 2023, 08:00 PM IST
Indore Crime News love affair young man attacked on student with a knife

सार

सनकी आशिक एक एमबीए छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। युवक की छात्रा से बात नहीं हो पा रही थी। आशिक से यह सहन नहीं हुआ। उसने छात्रा को बातचीत के लिए बुलाया और शादी के लिए पूछा। छात्रा ने इंकार कर दिया तो चाकू से वार कर ​दिया।

इंदौर। सनकी आशिक एक एमबीए छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। युवक की छात्रा से बात नहीं हो पा रही थी। आशिक से यह सहन नहीं हुआ। उसने छात्रा को बातचीत के लिए बुलाया और शादी के लिए पूछा। छात्रा ने इंकार कर दिया तो चाकू से वार कर ​दिया। उसके बाद लड़की की मॉं को मैसेज भेजकर माफी मांगी और सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर चला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद फिर पूछताछ

जानकारी के अनुसार, बैराठी कालोनी के पास रविवार दोपहर यह घटना घटी। छात्रा को चाकू मारने की वारदात के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। युवती ने पुलिस से शिकायत में बताया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ आई थी। गुरुद्वारे के पास एक बदमाश उसे चाकू मारकर फरार हो गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो पता चला कि छात्रा पर चाकू से हमला करने वाला, उससे बात कर रहा था। पुलिस ने एक बार फिर छात्रा से पूछताछ की।

रेलवे ट्रैक पर मिली आरोपी की लोकेशन

छात्रा ने बताया कि आरोपी द्वारिकापुरी इलाके का रहने वाला अमित भदौरिया है। पु​लिस ने मोबाइल नम्बर से उसकी लोकेशन सर्च करनी शुरु की तो वह रेलवे ट्रैक पर मिली। पुलिस टीम उसकी तलाश में रेलवे ट्रैक पर पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी सुसाइड करने के लिए ट्रैक पर बैठा था और किसी ट्रेन के आने के इंतजार में था। पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी का कहना है कि वह छात्रा से मैरिज करना चाहता था। इसी सिलसिले में बात करने के लिए छात्रा को बुलाया था।

बात करने के लिए गुरुद्वारे के पास बुलाया

पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्रा के एक रिश्तेदार के दुकान पर काम करता था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की भी बात आरोपी ने बताई। छात्रा से आरोपी तब नाराज हुआ, जब उसने फोन पर बात करना बंद कर दिया। आरोपी को जानकारी हुई कि छात्रा ने उसका फोन नम्बर ब्लाक कर दिया है और दूसरे किसी शख्स से बात करती है। छात्रा से आखिरी बार  बाात करने के लिए उसे गुरुद्वारा के पास आने को कहा था। जब छात्रा वहां पहुंची तो आरोपी ने उससे शादी करने के बारे में पूछा, जब छात्रा ने मना कर दिया तो आरोपी ने उसके पीठ पर चाकू से तीन बार हमला किया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले