SHOCKING: 2 कुत्तों की लड़ाई में बिछ गई 2 इंसानों की लाशें, इंदौर में गार्ड ने रात 11 बजे दिखाया गन पावर

Published : Aug 18, 2023, 02:07 PM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 02:26 PM IST
indore double murder

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरूवार देर रात दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले आपस में जीजा-साले थे। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

इंदौर, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दिल दहला देने वाली खबर है, जहां गुरूवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें जीजा-साले की मौत हो गई तो वहीं 6 युवक घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह पूरी विवाद कुत्ता घुमाने को लेकर हुआ था।

गार्ड बंदूक लेकर आया और दनादन चला दीं गोलियां

दरअसल, यह शॉकिंग घटना इंदौर में खजराना की कृष्णबाग कॉलोनी की है। जहां राजपाल सिंह राजावात जो कि बैंक में गार्ड हैं उनका कुत्ता घुमाने की मामूली सी बात पर गार्ड का पड़ोसियों से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गार्ड घर से अपनी लायसेंसी बंदूक निकाल लाए और दनादन फायर कर दिए। गोली दो लोगों को लगी और दोनों की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल हैं। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लाइसेंसी बंदूक बरामद की।

मरने वाले और घायल एक ही परिवार से…

पुलिस ने शव बरामद कर घायलों को सभी को रात में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा दिया। मरने वालों की पहचान विमल और उनके साले राहुल वर्मा के रूप में हुई है। वहीं इस घटना में राहुल की पत्नी ज्योति और इलाके में ही रहने वाले ललित गोडसे, कमल खेड़े, मोहित गोयल सहित छह लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच कर रहे एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया  गया है। उससे पूछताछ जारी है।

अपनी छत से पड़ोसियों पर किए फायर

घटना के वक्त मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि मामला देर रात का है, जब बैंक में गार्ड राजपाल कुत्ता घुमा रहा था, इसी दौरान एक अन्य कुत्ता आ गया और दोनों कुत्ते लड़ने लगे तो दोनों के मालिक राजपाल सिंह और राहुल की इसको लेकर बहस होने लगी। इसके बाद गार्ड भागते हुए घर गया और बंदूक निकाल लाया। जब लड़ने की आवाज तेज हुए तो राहुल के परिवार के बाकी लोग भी बाहर आ गए। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बात मारपीट तक जा पहुंची। गार्ड ने अपने छत से राहल के परिवार पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। गोली राहुल और विमल को लगीं, जिसमें दोनों की मौत हो गई। राहल और विमल रिश्ते में जीजा साले हैं।

यह भी पढ़ें-नशे में धुत कांस्टेबल ने घर में घुसकर किया महिला से रेप, ग्रामीणों ने खाट से बांधकर पीटा

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले