
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर प्रवास के दौरान नेहरू पार्क में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी में उन्होंने इंदौर के नवाचार के तहत तैयार की गई गोबर से स्वदेशी दीये बनाने की मशीन का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने दीये बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के इस प्रयास की सराहना की।
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत "स्वदेशी से खुशहाली" के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए इंदौर में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने विशेष पहल की है। इस अभियान के तहत दीपावली और अन्य त्योहारों के लिए गाय के गोबर से स्वदेशी दीये बनाने का प्रकल्प शुरू किया गया है।
दीयों के निर्माण के लिए नगर निगम की हातोद क्षेत्र स्थित गौशाला में दो मशीनें लगाई गई हैं। आने वाले दिनों में और मशीनें स्थापित की जाएंगी, ताकि लाखों दीये समय पर तैयार हो सकें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप, इस पहल से स्वदेशी अभियान को नई गति और मजबूती मिलेगी।
गोबर से बने इन स्वदेशी दीयों की पैकिंग कर उन्हें बाजार में भी बेचा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इनका उपयोग कर सकें। यह न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी होगा बल्कि स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा देगा।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को भी इस कार्य से जोड़ा है। साथ ही, पशुपालन विभाग, नगर निगम और जिला आपूर्ति नियंत्रक को प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें
विजयादशमी पर सीएम मोहन यादव ने मां काली और शस्त्रों की पूजा, दिया बड़ा संदेश
वन्यजीव सप्ताह 2025: CM मोहन यादव ने भोपाल वन विहार में दिखाई नई ईको टूरिज्म की शक्ति!
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।