
Indore Love Affair Case: इंदौर (Indore Crime News) में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। प्रेमी के धोखे और झगड़े के बाद खरगोन निवासी एक युवती ने इंदौर में अपने प्रेमी के घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नीचे लगे बिजली के तारों में उलझने से उसकी जान बच गई, हालांकि हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवती की चीखें और आरोप साफ सुनाई दे रहे हैं।
पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बुधवार देर रात युवती अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची थी। वहां दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। पीड़िता का आरोप है कि आवेश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली और लंबे समय से उसे धोखा दे रहा था। जब युवती ने विरोध किया तो विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई।
गुस्से में युवती सीधे तीसरी मंजिल पर पहुंची और वहां से कूद गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस दौरान आरोपी परिवार के लोग घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे और युवती को अपशब्द कह रहे थे। बिजली के तारों ने उसकी जान तो बचा ली, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें… कौन है भोपाल की मछली फैमिली? जिसकी 3 मंजिला हवेली पर चला बुलडोजर, जानिए पूरा माजरा
युवती को गंभीर हालत में आरोपी परिवार निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। आरोप है कि वहां आवेश ने युवती के मोबाइल से चैटिंग और अन्य सबूत डिलीट कर दिए। थोड़ी देर बाद पूरा परिवार अस्पताल से फरार हो गया और पीड़िता को वहीं छोड़ दिया। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवती को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल युवती ने पुलिस को दिए बयान में बड़ा खुलासा किया। उसने कहा कि आवेश से उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी और पिछले चार साल से दोनों रिलेशनशिप में थे। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। पहले भी इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपी जेल जा चुका है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि 15 अगस्त को आवेश ने उसे नशा देकर जबरन दुष्कर्म किया। जेल से छूटने के बाद शादी का वादा करने वाले आवेश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली, जिससे युवती टूट गई और यह खौफनाक कदम उठाया।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मोबाइल डाटा, वायरल वीडियो और अन्य सबूतों की जांच के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें…Archana Tiwari Case: काली साड़ी और घूंघट का राज-नए CCTV में सामने आया अर्चना तिवारी का सच
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।