आखिर ऐसा क्या हुआ कि कथा में रोने लगे बागेश्वर सरकार, बोले-अब चमत्कार नहीं दिखाऊंगा...मौत का डर नहीं

Published : Mar 29, 2023, 06:15 PM ISTUpdated : Mar 29, 2023, 06:36 PM IST
indore news bageshwar dham pandit dhirendra krishna shastri

सार

जोशीले अंदाज और अक्सर हिंदू राष्ट्र का सपना देने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इंदौर में कथा के दौरान अचानक भावुक होकर रो पड़े। कहने लगे मुझे कोई मार दे इस बात का डर नहीं। लेकिन कोई पाखंडी का आरोप नहीं लगाए। कोई संत पाखंडी नहीं है।

इंदौर (मध्य प्रदेश), भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर जोशीले अंदाज में भागवत कथा करने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अचानक अपने ही दरबार में भावुक हो गए। वह प्रवचन देते-देते रो पड़े। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझ पर साजिश के तहत पाखंडी के आरोप लगाए हैं। मैं ऐलान करता हूं कि अब से किसी के कहने पर कोई चमत्कार नहीं दिखाऊंगा।

'हम पाखंडी हो सकते हैं, हमारे बालाजी पाखंडी नहीं'

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लग रहे हैं कि वह कोई चमत्कार नहीं जानते, व तो सिर्फ पाखंडी है। बस इन्हीं आरोपों का जिक्र करते हुए बागेश्वर सरकार इंदौर में कथा देने के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने कहा-हम पाखंडी हो सकते हैं, लेकिन हमारे बालाजी भगवान पाखंडी नहीं है, ना ही कोई संत पाखंडी और ना ही हमारा सनातन धर्म…

हमें कोई भय नहीं, कोई मार भी दे तो...

इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री भावुक होते हुए बोले-अब मैं प्रतिज्ञा लेता हूं की कोई चमत्कार नहीं दिखाऊंगा और नहा ही वो अब से किसी को अपनी परीक्षा नहीं लेने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें किसी का कोई प्रकार का भय नहीं है कि कोई हमें मार देगा। अगर कोई गाली भी देता है तो डर नहीं। बस हमें तो अपने सनातन धर्म का भय है। कोई उसे बुरा ना कहे।

'हम 4 से 5 साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे'

दरअसल, बागेश्वर सरकार की भागवत कथा इन दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में चल रही है। इस कथा में उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया कि वह फिर चर्चा में आ गए। सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री ने विवादित बयान देते कहा कि अब तो टोपी वाले भी उनकी राम कथा सुनने आने लगे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने एक भक्त का नाम कोड किया था। उन्होंने कहा कि अगर हम 4 से 5 साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे। नहीं बोलेंगे तो हम उनसे बुलवाकर रहेंगे। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी वायरल है।

यह भी पढ़ें-उदयपुर में हिंदू संगठन ने मचा दिया बवाल, बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ा है पूरा मामला

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले
MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: 31वीं किस्त की आ गई डेट