सार

राजस्थान और बवाल का नाता पिछले कुछ समय से चला ही आ रहा है। अब ताजा मामला बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उनके ऊपर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। जिसका विरोध हिंदू संगठन कर रहे हैं।

उदयपुर (udaipur news). उदयपुर में शुक्रवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री मौजूद थे, उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए कि उनके खिलाफ उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उनके ऊपर भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप लगाए गए हैं और इन्हीं आरोपों के बारे में केस दर्ज किए गए हैं। इसके इसके अलावा राजसमंद में भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की सूचना है।

केस का हिंदू संगठनों ने दर्ज कराया केस

इन घटनाओं की जानकारी मिलने पर आज हिंदू संगठनों ने उदयपुर में जमकर बवाल काटा। हिंदू संगठनों से जुड़े हुए नेताओं ने प्रशासन से पूछा कि किन लोगों के कहने पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। हिंदू संगठनों से जुड़े हुए जितेंद्र सिंह मेवाडा ने कहा कि उदयपुर महाराणा प्रताप की भूमि है, कुंभलगढ़ उनका किला है। कुंभलगढ़ किले में धर्म सभा करने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज करना गलत है। अगर सरकार ने यह केस वापस नहीं लिया तो उदयपुर के साथ-साथ पूरे राजस्थान में तगड़ा बवाल होगा।

हिंदू संगठनों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

हिंदू संगठन इसके लिए बड़ी तैयारी कर रहे हैं । जितेंद्र सिंह मेवाडा ने कहा कि कुंभलगढ़ मामले में पुलिस ने 5 युवकों को भी गिरफ्तार किया है, उन्हें जल्द से जल्द नहीं छोड़ा गया तो यह आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा । आज दोपहर बाद अलग-अलग हिंदू संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में लोग उदयपुर कलेक्ट्री पहुंचे । वहां पर सबसे पहले तो हनुमान चालीसा का पाठ तेज आवाज में किया गया। उसके बाद जय श्री राम के तगड़े नारे लगाए गए। युवाओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और हाय हाय के नारे भी लगाए। उन्होंने कलेक्ट्री में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उनको वहां से भगा दिया।

उल्लेखनीय है कि कुंभलगढ़ में आयोजित हुई एक धर्म सभा में पंडित शास्त्री ने समाज विशेष को लेकर कुछ बयान दिए थे। उसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बड़ी बात यह है कि उदयपुर के साथ-साथ राजसमंद जिले में भी मुकदमे दर्ज हुए हैं।

इसे भी पढ़े- मुश्किल में बागेश्वर सरकार: धीरेंद्र शास्त्री पर राजस्थान में केस दर्ज: कुंभलगढ़ किले में मचा उत्पात...