सार

राजस्थान के उदयपुर से बड़ी खबर है, बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज किया है। मामला पिछले दिनों उदयपुर में हुई धर्म सभा के दौरान का है। जब धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था-कुम्भलगढ़ किले में 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ।

 

उदयपुर (राजस्थान). अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में मामला दर्ज हुआ है। दरअसल बीते दिनों उदयपुर में धर्म सभा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दो समुदायों को आपस में लड़ाने वाला एक बयान दिया था यहां तक कि उनके बयान का इतना असर हुआ कि युवा कुंभलगढ़ किले से हरे झंडे हटाकर भगवा झंडे लगाने पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में भी 5 युवाओं को गिरफ्तार किया है।

बागेश्वर बाबा ने कहा था-कुम्भलगढ़ में हरे झंडे हटाकर भगवा लहराओ

दरअसल उदयपुर में सभा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि कुंभलगढ़ में जो जो हरे झंडे लगे हैं उन्हें हटाकर वहां भगवा झंडा लगाओ। अब पुलिस के इंटेलिजेंस में लगे सुरक्षाकर्मियों ने इसे धार्मिक हिंसा भड़काने वाला भाषण माना है। ऐसे में अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस बयान को भड़काऊ और विवादित माना है।

उदयपुर का एक कन्हैया चला गया लेकिन अब तो घर घर में कन्हैया

मामले में उदयपुर पुलिस के चंद्रशील ठाकुर का कहना है कि यह शब्द दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने के लिए उत्तेजक है। इस बयान के बाद उस युवाओं ने कुंभलगढ़ किले पर उत्पात मचाने की कोशिश भी की। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया जिनके खिलाफ केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। आपको बता देगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभलगढ़ में भगवा झंडा लगाने का जिक्र अपनी सभा में एक बार नहीं बल्कि कई बार किया उन्होंने तो यहां तक कि कह दिया कि कुंभलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवा कर मानेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर में धोखे से एक कन्हैया चला गया लेकिन अब तो घर घर में कन्हैया है अब हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-बागेश्वर धाम का इस्लामिक आतंकवाद को चैलेंज-अब घर-घर कन्हैया बैठा है, पत्थर फेंकने वालों को भारत में रहने की कोई जरूरत नहीं