पेट्रोल पंप पर आग का गोला बनी बस, ड्राइवर तक झुलस गया...लेकिन कंडक्टर ने सूझबूझ से बचा लीं कई जिंदगियां

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां पेट्रोल पंप में डीजल भराने के दौरान आग लगने की घटना हुई। इसमें डीजल भरवा रहा ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया। वहीं कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए जलती बस को पेट्रोल पंप से दूर कर बड़ा हादसा टाला।

इंदौर (indore news). मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार की दोपहर पेट्रोल पंप में डीजल भरा रही बस में अचानक आग लग गई। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन डीजल भरा रहा ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया। वहीं कंडक्टर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आगजनी में बस पूरी तरह से कबाड़ में बदल गई। हादसा नवलखा पुलिस थाने के चितावद रोड पर हुई।

डीजल डलते ही आग का गोला बनी बस

Latest Videos

मामले की जांच कर रही भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि बस रविवार 23 अप्रैल के दिन हरदा से इंदौर लौटी थी। इस दौरान चितावद रोड पर बने इंडियन पेट्रोल पंप पर ड्राइवर डीजल जला रहा था। इस दौरान बस में इंदौर की कुछ सवारी भी बैठी हुई थी। जैसे बस में डीजल डला तो उसमें अचानक से आग लग गई। पास में डीजल डलवा रहा ड्राइवर भी बुरी तरह से झुलस गया। बस में आग लगी देख बस के कंडक्टर ने अपनी समझदारी दिखाई।

कंडक्टर ने समझदारी दिखा बड़ा हादसा टाला

पेट्रोल पंप में बस में आग लगता देख वाहन के कंडक्टर रामकृष्ण ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस में बैठी सवारी को नीचे उतारा और बस को पंप से दूर ले गया। यहां तक कि उसने आग की लपटों मे भी अपना साहस दिखाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। हालांकि जलती हुई बस को दूर ले जाने के दौरान वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। घायल बस ड्राइवर की पहचान कपिल के रूप में हुई है। वह करीब 40 फीसदी तक झुलस गया है। दोनों घायलों हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

लाखों की बस जलकर हुई खाक

बस को बीच रास्ते में लाने के बाद कंडक्टर दूर हट गया। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लग गए साथ ही फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। आसपास के लोगों ने भी आग में काबू पाने की कोशिश की। हालांकि जब तक आग में काबू पाया गया तब तक लाखों की कीमत की बस जलकर कबाड़ हो चुकी थी।

 

 

 

 

इसे भी पढ़े- 5 स्टार रेटिंग वाली कार, मिनटों में हो गई खाक... जब बीच सड़क पर धू-धूकर जली Tata Punch, सेफ्टी पर उठे सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025