इंदौर (indore news). मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार की दोपहर पेट्रोल पंप में डीजल भरा रही बस में अचानक आग लग गई। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन डीजल भरा रहा ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया। वहीं कंडक्टर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आगजनी में बस पूरी तरह से कबाड़ में बदल गई। हादसा नवलखा पुलिस थाने के चितावद रोड पर हुई।
डीजल डलते ही आग का गोला बनी बस
मामले की जांच कर रही भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि बस रविवार 23 अप्रैल के दिन हरदा से इंदौर लौटी थी। इस दौरान चितावद रोड पर बने इंडियन पेट्रोल पंप पर ड्राइवर डीजल जला रहा था। इस दौरान बस में इंदौर की कुछ सवारी भी बैठी हुई थी। जैसे बस में डीजल डला तो उसमें अचानक से आग लग गई। पास में डीजल डलवा रहा ड्राइवर भी बुरी तरह से झुलस गया। बस में आग लगी देख बस के कंडक्टर ने अपनी समझदारी दिखाई।
कंडक्टर ने समझदारी दिखा बड़ा हादसा टाला
पेट्रोल पंप में बस में आग लगता देख वाहन के कंडक्टर रामकृष्ण ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस में बैठी सवारी को नीचे उतारा और बस को पंप से दूर ले गया। यहां तक कि उसने आग की लपटों मे भी अपना साहस दिखाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। हालांकि जलती हुई बस को दूर ले जाने के दौरान वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। घायल बस ड्राइवर की पहचान कपिल के रूप में हुई है। वह करीब 40 फीसदी तक झुलस गया है। दोनों घायलों हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
लाखों की बस जलकर हुई खाक
बस को बीच रास्ते में लाने के बाद कंडक्टर दूर हट गया। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लग गए साथ ही फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। आसपास के लोगों ने भी आग में काबू पाने की कोशिश की। हालांकि जब तक आग में काबू पाया गया तब तक लाखों की कीमत की बस जलकर कबाड़ हो चुकी थी।
इसे भी पढ़े- 5 स्टार रेटिंग वाली कार, मिनटों में हो गई खाक... जब बीच सड़क पर धू-धूकर जली Tata Punch, सेफ्टी पर उठे सवाल
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।