तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग के बाद इंदौर में मेडिकल स्टोर चला रहा आतंकी सरफराज अरेस्ट, की हैं 5 शादियां

Published : Feb 28, 2023, 02:57 PM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 04:21 PM IST
indore news, Terrorist Sarfaraz Memon Arrested

सार

सरफराज मेमन तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग ले चुका है। वर्तमान में वह देश में मूवमेंट कर रहा था। इंदौर में वह मेडिकल स्टोर भी चलाता है। मोस्ट वांडेड आतंकी सरफराज एनआईए के राडार पर तब आया। जब NIA को बीती तीन फरवरी को एक मेल आया।

इंदौर। सरफराज मेमन तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग ले चुका है। वर्तमान में वह देश में मूवमेंट कर रहा था। इंदौर में वह मेडिकल स्टोर भी चलाता है। इंदौर पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। मोस्ट वांटेड आतंकी सरफराज एनआईए के राडार पर तब आया। जब, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को बीती तीन फरवरी को एक मेल आया।

जिसमें यह दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक आतंकी मुंबई पर हमला करेगा। जानकारी मिलने के बाद NIA तुरंत एक्टिव हो गई थी। मुंबई पुलिस को भी अलर्ट किया गया था। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि NIA के इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। राज्य में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति रहेगा तो उस व्यक्ति को पुलिस नहीं छोड़ेगी।

 

 

चीन, पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग में ले चुका है ट्रेनिंग

सरफराज वर्ष 2018 में PFI की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है। एनआईए की तरफ से मुंबई पुलिस को अलर्ट मिलने के बाद इंदौर पुलिस को अलर्ट भेजा गया था। मेमन का पासपोर्ट हॉन्गकॉन्ग से जारी हुआ है। वह चीन, पाकिस्तान के साथ हॉन्गकॉन्ग में ट्रेनिंग ले चुका है। उसे कई भाषाएं जैसे-इंग्लिश, स्पेनिश और चाइनीज आती हैं। वह हॉन्गकॉन्ग में 12 साल रहा है। इस दौरान वह कई बार चीन भी गया। सरफराज का एक बेटा है। दो भाइयों में से एक भोपाल और दूसरा कुवैत में रहता है।

 

 

चार शादियां भारत में एक हॉन्गकॉन्ग

सरफराज ने पांचवीं तक की शिक्षा ग्रहण की है। इंदौर के चंदन नगर के ग्रीन पार्क कालोनी में रसूल उल्ला मस्जिद के पास एक अपार्टमेंट के पास रह रहा था। यहीं उसने मेडिकल स्टोर भी खोला। सरफराज ने हॉन्गकॉन्ग में रहने के दौरान चाइनीज महिला से शादी की थी। उससे विवाद हुआ तो वह भारत वापस आ गया। देश में ही उसने चार मैरिज की है।

माता-पिता से भी की पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस टीम भी उससे पूछताछ के लिए इंदौर आयी है। उसके माता-पिता से पूछताछ की गई। उसके घर की तलाशी भी ली गई। पुलिस सरफराज से बार-बार विदेश जाने को लेकर भी पूछताछ कर रही है। उसका कहना है कि किसी ने बदला ​लेने की नीयत से मेल किया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य