तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग के बाद इंदौर में मेडिकल स्टोर चला रहा आतंकी सरफराज अरेस्ट, की हैं 5 शादियां

सरफराज मेमन तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग ले चुका है। वर्तमान में वह देश में मूवमेंट कर रहा था। इंदौर में वह मेडिकल स्टोर भी चलाता है। मोस्ट वांडेड आतंकी सरफराज एनआईए के राडार पर तब आया। जब NIA को बीती तीन फरवरी को एक मेल आया।

Rajkumar Upadhyay | Published : Feb 28, 2023 9:27 AM IST / Updated: Feb 28 2023, 04:21 PM IST

इंदौर। सरफराज मेमन तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग ले चुका है। वर्तमान में वह देश में मूवमेंट कर रहा था। इंदौर में वह मेडिकल स्टोर भी चलाता है। इंदौर पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। मोस्ट वांटेड आतंकी सरफराज एनआईए के राडार पर तब आया। जब, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को बीती तीन फरवरी को एक मेल आया।

जिसमें यह दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक आतंकी मुंबई पर हमला करेगा। जानकारी मिलने के बाद NIA तुरंत एक्टिव हो गई थी। मुंबई पुलिस को भी अलर्ट किया गया था। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि NIA के इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। राज्य में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति रहेगा तो उस व्यक्ति को पुलिस नहीं छोड़ेगी।

Latest Videos

 

 

चीन, पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग में ले चुका है ट्रेनिंग

सरफराज वर्ष 2018 में PFI की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है। एनआईए की तरफ से मुंबई पुलिस को अलर्ट मिलने के बाद इंदौर पुलिस को अलर्ट भेजा गया था। मेमन का पासपोर्ट हॉन्गकॉन्ग से जारी हुआ है। वह चीन, पाकिस्तान के साथ हॉन्गकॉन्ग में ट्रेनिंग ले चुका है। उसे कई भाषाएं जैसे-इंग्लिश, स्पेनिश और चाइनीज आती हैं। वह हॉन्गकॉन्ग में 12 साल रहा है। इस दौरान वह कई बार चीन भी गया। सरफराज का एक बेटा है। दो भाइयों में से एक भोपाल और दूसरा कुवैत में रहता है।

 

 

चार शादियां भारत में एक हॉन्गकॉन्ग

सरफराज ने पांचवीं तक की शिक्षा ग्रहण की है। इंदौर के चंदन नगर के ग्रीन पार्क कालोनी में रसूल उल्ला मस्जिद के पास एक अपार्टमेंट के पास रह रहा था। यहीं उसने मेडिकल स्टोर भी खोला। सरफराज ने हॉन्गकॉन्ग में रहने के दौरान चाइनीज महिला से शादी की थी। उससे विवाद हुआ तो वह भारत वापस आ गया। देश में ही उसने चार मैरिज की है।

माता-पिता से भी की पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस टीम भी उससे पूछताछ के लिए इंदौर आयी है। उसके माता-पिता से पूछताछ की गई। उसके घर की तलाशी भी ली गई। पुलिस सरफराज से बार-बार विदेश जाने को लेकर भी पूछताछ कर रही है। उसका कहना है कि किसी ने बदला ​लेने की नीयत से मेल किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा