फोन चार्ज लगाकर बात कर रहा था बुजुर्ग, मोबाइल फटा और उड़ गए चीथड़े...देखने वालों का कांप गया कलेजा

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मोबाइल को चार्ज लगाकर बात रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। धमाका इतना भयानक था कि फोन के कई पार्ट्स शरीर में धंस गए। गर्दन से सिर तक के कई टुकड़े हो गए।

उज्जैन (मध्य प्रदेश). बाबा महाकाल की नगरी यानि उज्जैन जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जो सभी के लिए सबक देती है। जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। यहां एक 68 साल के बुजुर्ग घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उसमें धमाका हुआ और बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के चीथड़े उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों का भी कलेजा कांप गया।

दोस्त से बात करते-करते हो गया भयानक ब्लास्ट

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक मंजर उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील की है। जहां रुनिजा रोड पर रहने वाले दयाराम बारोड़ (60) खेत पर बने कमरे में अकेले रहते थे। सोमवार शाम को वह मोबाइल को चर्जिंग पर लगाकर अपने एक दोस्त दिनेश चावड़ा से बात कर रहे थे। इस दौरान मोबाइल में ब्लास्ट हो गया और बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। चावड़ा ने कई बार कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ बताया। इसके बाद वो खेत पर पहुंचा तो वहां का मंजर देख दिनेश के होश उड़ गए। क्योंकि उसका दोस्त दयाराम टुकड़ों में पड़ा था।

ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला

बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि घटना स्थल देकर पुलिस भी दंग रह गई। मामले की जांच कर रहे बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी किसी व्यक्ति की लाश घर में पड़ी हुई है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो पता चला कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से दयाराम नामक व्यक्ति की मौत हो गई। घटनास्थल पर ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला है। शव को पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा है। बुजुर्ग खेती किसानी करते थे। मृतक की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी अपने बेटा-बहू से नहीं पटती थी। इसलिए वह खेत पर ही रहते थे।

गर्दन से सिर तक के कई टुकड़े हो गए

धमाका इतना भयानक था कि फोन के कई पार्ट्स मृतक के शरीर में धंस गए थे। गर्दन से सिर तक के कई टुकड़े हो गए और आधा शरीर गायब था। इसके अलावा एक हाथ पूरी तरह से उड़ा मिला। आलम यह था कि पुलिस को मृतक के शरीर के टुकड़ों को चादर में समेटकर ले जाना पड़ा। वहीं बिजली पाइंट भी पूरी तरह जला हुआ था। फोन के अलावा मौके से कोई ज्वलनशील सामग्री नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें-केवल क्राइम ही नहीं इस मामले में भी आगे हैं राजस्थान: 32 हजार से ज्यादा लोग कर रहे ये बड़ा काम, देश में है 2nd

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय