फोन को चार्जिंग में लगाकर कॉल करने वाले सावधान! दोस्त को फोन करते ही मोबाइल में ब्लास्ट, ऑन द स्पॉट बुजुर्ग की मौत

बड़नगर के डायवर्जन रोड पर रहने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की फोन पर बात करते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय वह फोन पर बात कर रहे थे। उस समय फोन चार्जिंग पर लगा था। बात करने के दौरान ही फोन में विस्फोट हुआ।

Contributor Asianet | Published : Feb 28, 2023 5:41 AM IST / Updated: Feb 28 2023, 12:36 PM IST

उज्जैन। बड़नगर के डायवर्जन रोड पर रहने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की फोन पर बात करते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय वह फोन पर बात कर रहे थे। उस समय फोन चार्जिंग पर लगा था। बात करने के दौरान ही फोन में विस्फोट हुआ। जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक टुकड़े-टुकड़े हो गए।

घटनास्थल के पास ओप्पो कम्पनी का क्षतिग्रस्त फोन मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मौके से कोई विस्फोटक चीज नहीं पायी गयी। क्षतिग्रस्त फोन  के टुकड़ों को जांच के लिए भेजा गया है। इसलिए यह आशंका जतायी जा रही है कि चार्जिंग में लगे फोन से बात करते समय मोबाइल में विस्फोट से यह हादसा हुआ।

दोस्त ने कॉल की, रिसीव होने के बाद बंद हो गया फोन

मृतक दयाराम और उनके दोस्त दिनेश चावड़ा को इंदौर में एक कार्यक्रम में जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर इंदौर के दो टिकट लिए। पर दयाराम स्टेशन पर नहीं पहुंचे थे। काफी इंतजार के बाद दिनेश ने दयाराम को फोन किया। उधर से कॉल रिसीव तो हुई पर उसके बाद तुरंत मोबाइल आफ हो गया। उसके बाद वह लगातार दयाराम को फोन मिलाते रहें, पर फोन स्विच आफ ही बताता रहा। उसके बाद वह दयाराम को देखने उनके खेत पर पहुंच गए। तो मौके का नजारा देखकर उनके हाथ पावं फूल गए। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।

चार्जिंग का प्वाइंट भी जला हुआ मिला

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि मौके पर कोई ज्वलनशील सामग्री या विस्फोटक नहीं मिला है। ओप्पो का एक मोबाइल जली हुई स्थिति में मिला है। बिजली के जिस प्वाइंट से मोबाइल चार्ज किया जाता है। ​वह प्वाइंट भी जला हुआ मिला है। बुजुर्ग का एक हाथ उड़ गया है। गर्दन से लेकर सीने तक के हिस्से के टुकड़े हो गए हैं। बुजुर्ग खेत में बने कमरे में अकेले रहते थे। मोबाइल में विस्फोट की वजह से ही बुजुर्ग के मौत की आशंका जतायी जा रही है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

OM Birla और K. Suresh में कौन ज्यादा धनवान, जानिए दोनों के पास कितना पैसा?
'आप कृपा से मैं अकेले जीता... आप हमको सिखाइएगा' क्यों भड़क गए Pappu Yadav #Shorts #pappuyadav
T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल मैच में बारिश हुई तो क्या बाहर हो जाएगी टीम इंडिया?
Om Birla vs K. Suresh : बिगड़ता दिखा के सुरेश का खेल, Rahul Gandhi ने संभाला मोर्चा, दिखेगा मैजिक ?
JP Nadda LIVE: बीजेपी मुख्यालय में #DarkDaysOfEmergency पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया