फोन को चार्जिंग में लगाकर कॉल करने वाले सावधान! दोस्त को फोन करते ही मोबाइल में ब्लास्ट, ऑन द स्पॉट बुजुर्ग की मौत

Published : Feb 28, 2023, 11:11 AM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 12:36 PM IST
ujjain news Tragic accident old man was talking to phone while charging

सार

बड़नगर के डायवर्जन रोड पर रहने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की फोन पर बात करते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय वह फोन पर बात कर रहे थे। उस समय फोन चार्जिंग पर लगा था। बात करने के दौरान ही फोन में विस्फोट हुआ।

उज्जैन। बड़नगर के डायवर्जन रोड पर रहने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की फोन पर बात करते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय वह फोन पर बात कर रहे थे। उस समय फोन चार्जिंग पर लगा था। बात करने के दौरान ही फोन में विस्फोट हुआ। जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक टुकड़े-टुकड़े हो गए।

घटनास्थल के पास ओप्पो कम्पनी का क्षतिग्रस्त फोन मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मौके से कोई विस्फोटक चीज नहीं पायी गयी। क्षतिग्रस्त फोन  के टुकड़ों को जांच के लिए भेजा गया है। इसलिए यह आशंका जतायी जा रही है कि चार्जिंग में लगे फोन से बात करते समय मोबाइल में विस्फोट से यह हादसा हुआ।

दोस्त ने कॉल की, रिसीव होने के बाद बंद हो गया फोन

मृतक दयाराम और उनके दोस्त दिनेश चावड़ा को इंदौर में एक कार्यक्रम में जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर इंदौर के दो टिकट लिए। पर दयाराम स्टेशन पर नहीं पहुंचे थे। काफी इंतजार के बाद दिनेश ने दयाराम को फोन किया। उधर से कॉल रिसीव तो हुई पर उसके बाद तुरंत मोबाइल आफ हो गया। उसके बाद वह लगातार दयाराम को फोन मिलाते रहें, पर फोन स्विच आफ ही बताता रहा। उसके बाद वह दयाराम को देखने उनके खेत पर पहुंच गए। तो मौके का नजारा देखकर उनके हाथ पावं फूल गए। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।

चार्जिंग का प्वाइंट भी जला हुआ मिला

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि मौके पर कोई ज्वलनशील सामग्री या विस्फोटक नहीं मिला है। ओप्पो का एक मोबाइल जली हुई स्थिति में मिला है। बिजली के जिस प्वाइंट से मोबाइल चार्ज किया जाता है। ​वह प्वाइंट भी जला हुआ मिला है। बुजुर्ग का एक हाथ उड़ गया है। गर्दन से लेकर सीने तक के हिस्से के टुकड़े हो गए हैं। बुजुर्ग खेत में बने कमरे में अकेले रहते थे। मोबाइल में विस्फोट की वजह से ही बुजुर्ग के मौत की आशंका जतायी जा रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी