Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। इंदौर से सीधे यात्री अब नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक शामिल हैं।
Madhya Pradesh News : हवाई से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। इंदौर से सीधे यात्री अब नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक एक से दो घटें में पहुंच सकेंगे। यह फ्लाइट सेवा 26 अक्टूबर से लागू होने जा रही है।
उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए बुकिंग भी शुरू
26 अक्टूबर से फ्लाइट सेवा शुरू होगी, लेकिन इंडिगो एयरलाइंस ने तो जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए फ्लाइट्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, नवी मुंबई और रीवा के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि नवी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा 8 अक्टूबर के बाद हो सकती है।
मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, जबलपुर, रीवा, गोंदिया, नासिक और शारजाह (यूएई)
बता दें कि अभी इंदौर से नवी मुंबई का फ्लाइट शेड्यूल नहीं आया है। क्योंकि नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है जो अंतिम चरण में चल रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।