
भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 15 सितंबर को हुए भयानक ट्रक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 सितंबर को कड़ा एक्शन लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी और उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (यातायात) अरविंद तिवारी को हटाने का आदेश दिया। उन्हें भोपाल कार्यालय में अटैच किया जाएगा। साथ ही, हादसे में लापरवाही सामने आने पर एसीपी सुरेश सिंह, प्रभारी एएसआई प्रेम सिंह, प्रभारी सूबेदार चन्द्रेश मरावी और निरीक्षक दीपक यादव को निलंबित कर दिया गया।
इस घटना में बचाव कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने पर कॉन्सटेबल पंकज यादव और ऑटो चालक अनिल कोठारी को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
हादसे के अगले दिन सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक थी और उस पीड़ा से वे पूरी रात बेचैन रहे।
15 सितंबर को इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर इलाके में एक बेकाबू ट्रक अचानक भीड़ और कई वाहनों पर चढ़ गया। इस दौरान ट्रक में आग भी लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस, बचाव दल और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें
Indore Truck Accident पर CM मोहन यादव ने किए 5 बड़े फैसले, घायलों की हालत देख हुए भावुक
Indore Truck Accident का रियल हीरो, जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाता रहा-Watch Video
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।