Indore News : इंदौर ट्रक हदासे के बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव घायलों का हाल जानने के लिए उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मृतक परिवारों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया। साथ ही जिम्मेदारों को सस्पेंड किया।
Indore Truck Accident : इंदौर में सोमवार शाम बेकाबू हुए एक् ट्रक ने कई परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। इस दिल दहला देने वाले हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों में कई हालत इतनी दर्दनाक है कि उन्हें देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा। मृतकों में एक प्रोफेसर और आईडीए के अधिकारी भी शामिल हैं। इस एक्सीडेंट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रात से ही नजर बनाए हुए हैं। सुबह भोपाल से अफसरों की एक टीम को इंदौर रवाना किया। वहीं अब खुद सीएम यादव अस्पताल में भर्ती पीड़ित लोगों से मिलने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मृतकों और घायलो के लिए आर्थिक सहायता राशि देने का भी ऐलान किया।
सीएम मोहन यादव भोपाल से पहुंचे इंदौर
मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रक दुर्घटना के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस दौरान डॉक्टरों से कहा कि सभी घायलों का सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया जाए, किसी भी घायल के इलाज में कोई कमी न रहे।
Indore Truck Accident का रियल हीरो, जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाता रहा-Watch Video
इंदौर हादसे पर सीएम मोहन यादव ने किए 5 बड़े फैसले
- मृतक के परिजन को चार लाख रूपये की सहायता की
- घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता
- पुलिस उपायुक्त यातयात अरविन्द तिवारी को हटाया गया
- सुरेश सिंह ACP, प्रेम सिंह प्रभारी ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित
- कान्सटेबल पंकज यादव और अनिल कोठारी आटो रिक्शा चालक को अच्छा काम करने के लिये पुरस्कृत किया जायेगा
Indore Truck Accident : भयावह मंजर देखने भोपाल से इंदौर जाएंगे अफसर, CM भी दुखी
इंदौर में कैसे बेकाबू हुआ ट्रक
बता दें कि ट्रक चालक और हेल्पर नशे में थे, उन्होंने नो एंट्री होने के बाद भी भारी ट्रैफिक वाले क्षेत्र में रेत रफ्तार में ट्रक दौड़ा दिया। इस दौरान अचानक ट्रक के ब्रेक फेल गए और टायर में आग लग गई। आलम यह था कि जो कोई ट्रक के सामने आया वह उसका शिकार होता गया। ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। जिसमें तीन लोगों की मौत भी हुई है। इस हादसे को लेकर इंदौर के लोगों में प्रशासन पर जमकर गुस्सा निकाला। वहीं हादसे के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
