
ठंड आते ही कोहरे का कहर देखने मिलने लगता है, जिसके चलते आए दिन दर्दनाक हादसे होते हैं। हरियाणा के रेवाड़ी में धुंध के कारण ऐसा भयानक एक्सीडेंट हुआ कि दो बसों के आपस में टकराने के बाद कई वाहन एक-दूसरे में भिड़ गए। इस एक्सीडेंट में कई यात्रियों के घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है।
दरअसल, यह भीषण हादसा झज्जर में रेवाड़ी रोड पर कुलाना चौक के पास रविवार सुबह हुआ है। जहां ज्यादा धुंध के कारण एक निजी सवारी बस आगे चल रही एक कंपनी की बस में पीछे से टकरा गई। इसके बाद कई वाहन टकरा गए। बताया जाता है कि हादसे के दौरान बैस में बैठे अधिकतर यात्री नींद में थे, लेकिन जैसे ही अचानक टक्कर हुई तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जिससे कई यात्री घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे को लेकर जांच में जुटी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह हादसा अधिक धुंध की वजह से हुआ है। वहीं हादसा होते ही झज्जर-रेवाड़ी नेशनल हाईवे पर जाम की स्थित भी बन गई, लेकिन पुलिस ने ट्रैफिक को हटा दिया है। बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली में भी ऐसा ही भयानक हादसा हुआ था, जहां कोहरे और धुंध होने की वजह से दर्जनों वाहन एक-दूसरे से टकरा गए थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।