कौन है घूंघट वाली महिला, जिसे सिंधिया ने अपने हाथ से खिलाया खाना, महाराजा का अलग अंदाज

Published : Mar 24, 2024, 05:39 PM ISTUpdated : Mar 24, 2024, 05:41 PM IST
jyoraditya scindia NEWS

सार

केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक घूंघट वाली महिला को अपने हाथों से खाना भी खिलाया। इस दौरान सिंधिया का एक अलग अंदाज देखने को मिला….

गुना (मध्य प्रदेश). अगले महिला यानि अप्रैल से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी बची मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जहां केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया एक घूंघट वाली महिला को अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल है, वहीं यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। क्योंकि शायद ही है किसी ने सिंधिया की इससे पहले इस तरह की कोई तस्वीर देखी होगी।

सिंधिया ने हाथ से खाना खिलाकर खाने की रैसिपी भी पूछी...

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में अपने गुना संसदीय क्षेत्र दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान वह काबर बमोरी गांव में जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे। तभी वह गांव की आदिवासी महिला जानकीबाई के घर पहुंचे। यहां उन्होंने साथ में बैठकर भोजन भी किया। तभी जानकीबाई को सिंधिया ने अपने हाथों से भोजन खिलाया। इसके साथ ही महिला से महाराजा ने भोजन में पकाई गई 'दाल बाटी' की रेसिपी भी पूछी। कहा-आपने बहुत ही अच्छा खाना पकाया है। लेकिन उन्होंने अपना घूंघट नहीं हटाया तो वहां पर मौजूद लोगों ने कहा- "पर्दा हटाओगी तभी तो नेता बनोगी।

सिंधिया ने कहा-अब इतना शर्माओ मत...

बता दें कि सिंधिया के साथ गुना जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी सहरिया भी खाना खाने बैठी हुईं थी। इस दौरान सिंधिया के साथ एमपी सरकार के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी थे, जिन्होंने सिंधिया से कहा, "महाराज, राजकुमारी पहले सूखी-साखी और दुबली-पतली-सी थी, लेकिन जिला पंचायत में आने के बाद वह बदल गईं। इसके बाद सिंधिया ने राजकुमारी सहरिया से पूछा- 'क्या हो गया राजकुमारी तुम्हें..देखो गायत्री कैसी है!' बता दें कि सिंधिया के बगल में जनपद पंचायत अध्यक्ष बमोरी गायत्री भील बैठी थीं। जिनसे कहा-अब इतना शर्माओ मत...वहीं सिसौदिया ने कहा-गायत्री जी आपका वजन बढ़ गया है तो आप खाना नहीं खा रहीं."

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert