चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, बच्चे का नाम रखा कमायनी एक्सप्रेस

मध्य प्रदेश में एक महिला ने चलती ट्रेन के अंदर बच्चे को जन्म दिया है। यह डिलिवरी मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस में हुई है। दिलचस्प बात यह है कि परिवार ने अपने नवजात का नाम ट्रेन के नाम पर 'कामयानी' रखा है।

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक अनोखे तरीके से डिलवरी हुई है, जो चर्चा का विषय बनी। क्योंकि यहां एक महिला ने किसी अस्पताल नहीं, बल्कि चलते ट्रेन के अंदर बच्चे को जन्म दिया है। प्रसूता की मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस डिलवरी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि परिवार ने अपने नवजात का नाम ट्रेन के नाम पर 'कामयानी' रखा है।

भोपाल और विदिशा के बीच हुई प्रसव पीड़ा

Latest Videos

दरअसल, 24 साल की महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के सतना तक यात्रा कर रही थी। इसी बीच प्रसूता को शुक्रवार के दिन भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा हुई। तो ट्रेन के अंदर सफर कर रहीं दो महिलाओं की मदद से महिला ने विदिशा में बच्चे को जन्म दिया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) निरीक्षक मंजू महोबे ने यह सारी जानकारी मीडिया को दी है।

डिलवरी के बाद बच्चे और मां अस्पताल पहुंचे

बता दें कि महिला की डिलवरी के बाद नवजात और मां को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे और महिला की जांच की। फिलहाल दोनों बच्चे पूर्ण रूप से ठीक हैं। महिला के पति ने महिला यात्रियों और आरपीएफ निरीक्षक मंजू महोबे का धन्यवाद जताया। वहीं परिवार का कहना है कि जिस कामायनी में बच्चे का जन्म हुआ है हम लोगों ने उसी ट्रेन कामायनी के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखा है। ताकि यह पल हमको जिदंगी भर याद रहे।

गोरखपुर ट्रेन में भी एक महिला की हुई डिलिवरी

यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी महिला ने ट्रेन के अंदर बच्चे को जन्म दिया हो। आज ही के दिन गोरखपुर एक्सप्रेस में बोरीवली से गोरखपुर की यात्रा कर रही एक 34 वर्षीय महिला ने लड़के को जन्म दिया है। इसके बाद ट्रेन को बीना स्टेशन पर रोका गया और महिला को उतारकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि गोरखपुर एक्सप्रेस में बी-4 कोच में तराना अंजुम सफर कर रही थी। इसी दौरान उसे दर्द होने लगा और यात्रियों की मदद से उसकी डिलिवरी कराई गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh