महिला कांग्रेस विधायक से पति ने कहा लोकसभा चुनाव तक घर से रहो दूर, रोचक है वजह

Published : Apr 01, 2024, 12:28 PM ISTUpdated : Apr 01, 2024, 12:30 PM IST
Anubha Munjare

सार

मध्य प्रदेश कांग्रेस की विधायक अनुभा मुंजारे को उनके पति कंकर मुंजारे ने लोकसभा चुनाव तक घर से बाहर रहने के लिए कहा है। कंकर बसपा प्रत्याशी हैं।

भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक महिला विधायक को उनके पति ने चुनाव तक घर से बाहर रहने के लिए कहा है। इस विधायक का नाम अनुभा मुंजारे है। उनके पति कंकर मुंजारे बालाघाट सीट से BSP (Bahujan Samaj Party) से उम्मीदवार हैं। बालाघाट में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने बताया है कि उनसे पति ने लोकसभा चुनाव तक घर से बाहर रहने के लिए कहा है। इसकी वजह उनका दूसरी पार्टी से उम्मीदवार होना है। दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग-अलग है। इसलिए चुनाव तक साथ रहना ठीक नहीं है। अगर वे एक छत के नीचे रहेंगे तो लोग समझेंगे कि "मैच फिक्सिंग" हो रही है।

अनुभा मुंजारे ने कहा, "पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान हम एक साथ रहे थे। मैं बालाघाट से कांग्रेस की उम्मीदवार थी। मेरे पति परसवाड़ा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार थे। अब मैं समझ नहीं पा रही हूं कि वह क्यों अलग रहना चाहते हैं। हमारी शादी को 33 साल हो गए हैं। हम अपने बेटे के साथ खुशी से रह रहे हैं। हमारा परिवार ऐसा है कि अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं से होने के बाद भी हम एक साथ रहते हैं।"

अनुभा मुंजारे बोलीं- सम्राट सारस्वत को है पूरा समर्थन

अनुभा मुंजारे ने कहा कि वह बालाघाट से कांग्रेस उम्मीदवार सम्राट सारस्वत को पूरा समर्थन दे रहीं हैं, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान अपने पति के बारे में बुरा नहीं बोलूंगी। हमें बालाघर में बीजेपी को हर हाल में हराना है।

यह भी पढ़ें- Explained: क्या है Katchatheevu द्वीप मामला, इंदीरा गांधी से क्या है नाता, श्रीलंका को कैसे मिला?

दूसरी ओर कंकर मुंजारे ने कहा, "मैंने अपनी पत्नी से कहा कि वह 19 अप्रैल तक अलग रहें या मैं घर छोड़ दूंगा। अलग-अलग विचारधारा वाले दो लोग एक ही घर में नहीं रह सकते। अगर हम ऐसा करते हैं तो लोग सोचेंगे कि किसी प्रकार का मैच फिक्सिंग चल रहा है।"

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं