मध्य प्रदेश कांग्रेस की विधायक अनुभा मुंजारे को उनके पति कंकर मुंजारे ने लोकसभा चुनाव तक घर से बाहर रहने के लिए कहा है। कंकर बसपा प्रत्याशी हैं।
भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक महिला विधायक को उनके पति ने चुनाव तक घर से बाहर रहने के लिए कहा है। इस विधायक का नाम अनुभा मुंजारे है। उनके पति कंकर मुंजारे बालाघाट सीट से BSP (Bahujan Samaj Party) से उम्मीदवार हैं। बालाघाट में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने बताया है कि उनसे पति ने लोकसभा चुनाव तक घर से बाहर रहने के लिए कहा है। इसकी वजह उनका दूसरी पार्टी से उम्मीदवार होना है। दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग-अलग है। इसलिए चुनाव तक साथ रहना ठीक नहीं है। अगर वे एक छत के नीचे रहेंगे तो लोग समझेंगे कि "मैच फिक्सिंग" हो रही है।
अनुभा मुंजारे ने कहा, "पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान हम एक साथ रहे थे। मैं बालाघाट से कांग्रेस की उम्मीदवार थी। मेरे पति परसवाड़ा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार थे। अब मैं समझ नहीं पा रही हूं कि वह क्यों अलग रहना चाहते हैं। हमारी शादी को 33 साल हो गए हैं। हम अपने बेटे के साथ खुशी से रह रहे हैं। हमारा परिवार ऐसा है कि अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं से होने के बाद भी हम एक साथ रहते हैं।"
अनुभा मुंजारे बोलीं- सम्राट सारस्वत को है पूरा समर्थन
अनुभा मुंजारे ने कहा कि वह बालाघाट से कांग्रेस उम्मीदवार सम्राट सारस्वत को पूरा समर्थन दे रहीं हैं, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान अपने पति के बारे में बुरा नहीं बोलूंगी। हमें बालाघर में बीजेपी को हर हाल में हराना है।
यह भी पढ़ें- Explained: क्या है Katchatheevu द्वीप मामला, इंदीरा गांधी से क्या है नाता, श्रीलंका को कैसे मिला?
दूसरी ओर कंकर मुंजारे ने कहा, "मैंने अपनी पत्नी से कहा कि वह 19 अप्रैल तक अलग रहें या मैं घर छोड़ दूंगा। अलग-अलग विचारधारा वाले दो लोग एक ही घर में नहीं रह सकते। अगर हम ऐसा करते हैं तो लोग सोचेंगे कि किसी प्रकार का मैच फिक्सिंग चल रहा है।"