
भोपाल। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किसान सम्मेलन में कई प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है। छतरपुर जिले में पहुंचे सीएम डॉ.यादव ने इन परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करते हुए कहा कि करोड़ों की लागत से शुरू होने वाले इन प्रोजेक्ट्स से जिले के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सौगात क्षेत्र के समग्र विकास और प्रगति की एक नई दिशा तय करेगी।
गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, छतरपुर जिला के सटइ में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों को संबोधित करने के साथ सैकड़ों करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण के अलावा शिलान्यास-भूमिपूजन भी किया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।