Madhya Pradesh Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में बुधनी से दाखिल किया नामांकन

Published : Oct 30, 2023, 06:21 PM IST
Shivraj-Singh-Chouhan-file-nomination-from-Budhni

सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधनी विधानसभा से अपना नामांकन फार्म जमा किया। इस दौरान उन्होंने कहा- 'बुधनी ही मेरा परिवार है, यहाँ का हर नागरिक शिवराज है। ये चुनाव बुधनी की जनता लड़ रही है, मैं तो वोट डालने आऊँगा'।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा किया, इसके पूर्व सीएम शिवराज अपने गृहग्राम जैत पहुंचे और अपने कुलदेवताओं की पूजा अर्चना की, इस अवसर पर सीएम शिवराज ने नर्मदा मैया और सलकनपुर पहुँचकर बिजयासन देवी के दर्शन कर पूजा की। तत्पश्चात रोड शो कर नामांकन भरने पहुंचे।

नमाकंन फार्म जमा करने के पूर्व मीडिया बंधुओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया मैं आज वहाँ प्रणाम करने आया हूँ। अपने ग्रामवासियों की शुभकामनाएं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फ़ॉर्म जमा करने जा रहा हूँ।

उन्होंने कहा बुधनी की जनता की मेरा परिवार है, ये ही शिवराज हैं, यहाँ के नागरिकों ने मुझे हमेशा प्रेम और स्नेह दिया है, उनके आशीर्वाद से ही आज मैं इस मुकाम पर हूँ की प्रदेश की सेवा कर पा रहा हूँ,यहाँ का चुनाव जनता ही लड़ेगी मैं तो वोट डालने आऊँगा। उन्होंने कहा हमें अभी बहुत काम करना है, इसलिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद
'टेररिस्ट ग्रुप का पैसा आपके खाते में आया है' इस डर में महिला Digital Arrest-29 लाख साफ