Madhya Pradesh Election 2023: बयानबाज कमलनाथ को सीएम शिवराज का करारा जवाब- 'कांग्रेसी ताला लेकर चलते हैं, जनकल्याणकारी योजनाओं पर डाल देते हैं ताला'

Published : Oct 21, 2023, 08:24 PM IST
Shivraj-SIngh-Chouhan-on-Kamal-Nath-congress-government

सार

CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में कमलनाथ के आरोप पर जवाब देते हुए कहा- 'कमलनाथ की सवा साल के लिए सरकार बनी तो बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के आहार अनुदान पर ताला डाल दिया।'

भोपाल. 'मैं नारियल लेकर चलता हूं, क्योंकि मैं विकास और जनकल्याण करता हूं। कांग्रेसी और कमलनाथ ताला लेकर योजनाओं पर ताला लगाने का काम करते हैं। कांग्रेसी ताला लेकर चलते हैं और सरकार में आने पर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं पर ताला डाल देते हैं। कांग्रेस ने आहार अनुदान पर ताला डाला, संबल योजना पर ताला डाला, बच्चों की साइकिल पर ताला डाला, लैपटॉप की योजना पर ताला डाला, बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना पर ताला डाला।'

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में एक सवाल के जवाब में कही। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि कमलनाथ आरोप लगा रहे है कि आप नारियल लेकर चलते हैं? इसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'हां, मैं नारियल लेकर चलता हूं, तो कमलनाथ ताला लेकर चलते हैं। और वह सरकार आने पर जो मेरी योजनाएं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं हैं, उन योजनाओं को बंद करके ताला डाल देते हैं।' मुख्यमंत्री ने कहा कि 'यही कमलनाथ थे, सवा साल के लिए सरकार बनी तो बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के आहार अनुदान पर ताला डाल दिया। आहार के लिए हमारी सरकार द्वारा दिये जा रहा एक हजार रुपया बंद कर दिया।'

कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो संबल योजना पर ताला डाल दिया। संबल तो गरीबों के कल्याण की योजना थी, लेकिन उस पर भी ताला डाल दिया। कांग्रेस की सरकार आई तो इन्होंने मेरे बच्चों की साइकिल की योजना बंद करके ताला डाल दिया। लैपटॉप योजना बंद करके उसपर ताला डाल दिया। कमलनाथ ने कन्या विवाह करके बेटियों को पैसा नहीं दिया और उनके भविष्य पर भी ताला डाल दिया। हमने बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना बनाई वो योजना भी बंद करके, उस योजना पर भी ताला डाल दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं विकास और जनकल्याण के काम करता हूं, इसलिए मैं नारियल लेकर चलता हूं। जहां नारियल फोड़ता हूं। उस जगह विकास की गंगा बहा देता हूं।

खड़गे ने कमलनाथ को दी टिकिट बांटने की फ्रेंचाइजी, अपने बेटों का भविष्य बना रहे कमलनाथ और दिग्विजय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव को नकुलनाथ और जयवर्धन सिंह के भविष्य का चुनाव बना दिया है। सीएमने कहा कि ऐसा लगता है, मध्यप्रदेश में खड़गे जी ने कांग्रेस के टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी कमलनाथ को दे दी है। जिसके बाद कमलनाथ किसी की नहीं सुन रहे हैं। बता दें कि कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के टिकिट कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी तय करने से पहले बांट दिए। दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन पर भी अपनों को टिकिट दिलाने के आरोप लग रहे हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद