Madhya Pradesh Election 2023: CM शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा मैया, जन्मभूमि और सलकनपुर वाली देवी को प्रणाम कर दाखिल किया नामांकन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा किया। सीएम का इस मौके पर ऐतिहासिक रोड शो भी हुआ। जहां उन्होंने कमलनाथ और राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा किया। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे अब बुधनी में अपना प्रचार करने नहीं आएंगे, प्रदेश की बाकी 229 सीटों पर प्रचार कर फिर बीजेपी की सरकार बनाएंगे। बुधनी की जनता ने भी संकल्प लिया कि वे अपने भैया और मामा से रिश्ता निभाने के इस चुनाव में शिवराज सिंह के लिए हर घर से पूरे वोट दिलाएंगे।

नामांकन से पहले सीएम सपरिवार अपने गृहग्राम जैत पहुंचे। उन्होंने जन्मभूमि को प्रणाम किया। नर्मदा मैया तथा कुल देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। सीएम का इस मौके पर ऐतिहासिक रोड शो भी हुआ। नामांकन से पहले जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर आड़े हाथों लिया। कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि अब वो लोग तो सेठ, अरबपति, उद्योगपति हैं, गांव-गली क्या जानें? मध्यप्रदेश की माटी से उनका कोई लेना देना नहीं है, लेकिन अपना तो नरा ही जैत में गड़ा है। उनका तो पता ही नहीं होगा कि नरा कहां गड़ा है, वो तो नरा का मतलब ही नहीं जानते होंगे। वे तो ठहरे परदेशी, चुनाव में आते हैं फिर चले जाते हैं। एक दिन मेरे साथ दौरा करके देख लें, दिनभर फिर दूसरे दिन उठ लें, तो बताएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मित्र परेशान बहुत रहते हैं। सोचते हैं कि डेढ़ पसली का यह शिवराज कहां से आ गया। उन्होंने एक बार तो मेरा श्राद्ध ही कर दिया था। तब मैंने कहा कि मैं राख के ढेर में से भी उठ कर खड़ा हो जाऊंगा।

Latest Videos

कांग्रेसी आटे को लीटर में तौलते हैं : सीएम शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि देखो उनमें और हममें अंतर क्या है? वे आटे को किस चीज में तोलते हैं, लीटर में। अब भैया धान का खेत काटने पहुंच जाएं, लेकिन यह पता ही नहीं है कि धान जमीन के नीचे होती है या जमीन के उपर। वे जमीनी वास्तविकता से परिचित नहीं हैं। हमने तो बक्खर हांके हैं। ढुली टांग कर उराई भी करी है।

हर बहन, हर साल 1 लाख रुपये से ज्यादा कमाएगी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सेवा करेंगे तो ऐसी करेंगे कि जमाना याद रखेगा कि कोई आया था। सीएम ने कहा कि मेरी जिंदगी का लक्ष्य है जनता की जिंदगी बेहतर बनाना। उन्होंने कहा कि आज मैं पूरे प्रदेश की बहनों को कह रहा हूं कि आने वाले 5 साल में हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा। घर का काम काज करते हुए बहनें एक लाख रुपए से ज्यादा हर साल कमाएंगी।

हर परिवार से एक व्यक्ति को देंगे रोजगार : शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर में निश्चित आय के साधन हों। इसके लिए प्रदेश में बनने वाली भाजपा सरकार हर परिवार में एक रोजगार देगी। जिससे सभी परिवार में कम से कम एक कमाऊ सदस्य हो।

बहनों से मिला 1 रुपया, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा : सीएम शिवराज सिंह चौहान

बहनों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए भाई शिवराज को मिलने वाले रुपयों पर उन्होंने कहा कि बहनों का एक रुपया करोड़ों की दौलत से ज्यादा है। मुझे किसी बहन ने 10 रुपए, तो किसी ने सिक्के दिए हैं कि ले जाओ भैया चुनाव लड़ने के लिए। जैसे शबरी के बेर भगवान राम को 56 व्यंजन से ज्यादा स्वादिष्ट लगे थे वैसे ही तुम्हारा एक रुपया कमल नाथ की करोड़ों की दौलत से ज्यादा है।

मैं जमाना बदलने निकला हूं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो बहुत काम करना है। मैं केवल चुनाव लड़ने नहीं निकला हूं। मैं जमाना बदलने निकला हूं, मध्यप्रदेश और बुधनी बदलने निकला हूं। हर गांव को आदर्श बनाना है। हर खेत तक पानी पहुंचाना है, हर जवान को रोजगार देना है, हर बेटा-बेटी को बेहतर शिक्षा देना है। हर बीमार को इलाज देना है। अपने प्रदेश को स्वर्ग से सुंदर बनाना है।

सज्जनों के लिए कोमल, दुष्टों के लिए वज्र से भी कठोर हूं : शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप चिंता मत करना सज्जनों के लिए मैं फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हमारी सरकार है। इसलिए मां-बहन और बेटी की तरफ गलत नजर उठाने वाले फांसी के फंदे पर चढ़ाए जाएंगे। मेरी बहनों अगले साल से जहां आधी से ज्यादा बहनें लिख कर देंगी कि शराब की दुकान नहीं चाहिए। वहां शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी।

अब जनता संभालेगी बुधनी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नामांकन जमा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मैं बुधनी प्रचार करने के ​लिए नहीं आउंगा। बुधनी को बुधनी की मेरी जनता संभालेगी। जनता और मैं दो हैं ही नहीं, हम एक हैं। अब बुधनी के प्रचार का जिम्मा यहां की जनता पर है। सीएम की इस बात पर उपस्थित लोगों ने भी नारे लगा कर हामी भरी। बहनों और भाइयों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि बुधनी में रिकार्ड जीत होगी।

पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृहग्राम जैत पहुंचे और अपने कुल देवताओं की पूजा अर्चना की, इस अवसर पर सीएम शिवराज ने नर्मदा मैया और सलकनपुर पहुँचकर बिजयासन देवी के दर्शन कर पूजा की। तत्पश्चात रोड शो कर नामांकन भरने पहुंचे। नमाकंन फार्म जमा करने से पहले उन्होंने कहा कि मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया मैं आज वहाँ प्रणाम करने आया हूँ। अपने ग्रामवासियों की शुभकामनाएं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फ़ॉर्म जमा करने जा रहा हूँ। उन्होंने कहा बुधनी की जनता ही मेरा परिवार है, ये ही शिवराज हैं, यहाँ के नागरिकों ने मुझे हमेशा प्रेम और स्नेह दिया है, उनके आशीर्वाद से ही आज मैं इस मुकाम पर हूं कि प्रदेश की सेवा कर पा रहा हूं। यहाँ का चुनाव जनता ही लड़ेगी मैं तो वोट डालने आऊँगा। उन्होंने कहा हमें अभी बहुत काम करना है, इसलिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts