MP में 9 IAS अफसर का ट्रांसफर, जानें किसकों कौन से विभाग की मिली जिम्मेदारी

Published : Aug 21, 2024, 01:21 PM IST
Madhya Pradesh Government

सार

मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव के सरकार में एक बार फिर बड़े स्तर पर IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। जहां पिछली बार 26 लोगों का तबादला हुआ था। इस बार 9 सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है।

मध्य प्रदेश में IAS ट्रांसफर। मध्य प्रदेश सरकार में एक बार फिर बड़े स्तर पर IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। जहां पिछली बार 26 लोगों का तबादला हुआ था। इस बार 9 सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। इस बात की जानकारी 20 अगस्त की रात मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा प्रकाशित की गई है। इनमें कई जिलों के आयुक्त बदले गए हैं। इसके अलावा कई सारे ऑफिसर को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

जानकारी के मुताबिक 1993 बैच के IAS अधिकारी अनुपम राजन को जो पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी थे। उन्हें उच्च शिक्षा का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। राजन की जगह पर उद्यानिकी विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।

निम्नलिखित लोगों को मिली ये जिम्मेदारी

  • वाणिज्यिक विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा कुटीर और ग्राम उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • रवीन्द्र सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के आयुक्त के पद से हटा दिया गया है। उन्हें मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।
  • श्रीमन शुक्ल को शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले वो कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक और योजना आर्थिक एवं साक्ष्यिकी विभाग के सचिव थे।
  • सिबि चक्रवर्ती जो मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी थे। उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का आयुक्त बनाया गया है।
  • एस.कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी पर पर नियुक्त किया गया है।
  • ऋषि गर्ग कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के उप सचिव के पद से हटाकर राज्य योजना आयोग में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव की अध्यक्षता में 1,320 करोड़ की सिंचाई परियोजना को मिली स्वीकृति

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं