MP चुनाव के 10 ताजा बड़े अपडेट: कहीं चलीं तलवारें तो कहीं मतदान करने आए वोटर की मौत

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर दोपहर 40 बजे तक 65 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा प्रतिशत शाजापुर जिले में वोटिंग हुई है। इसी बीच कई जगह हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। जानिए एमपी चुनाव की वोटिंग के दौरान 10 अपडेट…

भोपाल. मध्य प्रदेस के 230 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से ही जारी है। दोपहर तीन बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसी बीच प्रदेश के कई जगहों से हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। तो कहीं किसी हार्ट अटैक से मौत हो गई है तो किसी की गाड़ी के कुचलने से जान चली गई। वहीं इंदौर में बीजेपी विधायक के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की।

जानिए एमपी चुनाव के 10 बड़े अपडेट

Latest Videos

1. खरगोन और उज्जैन में वोट डालने आई एक महिला-एक युवक की हार्ट अटैक से मौत।

2. हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट से एक युवक जान चली गई है।

3. वहीं उज्जैन में भी एक युवक की मौत होने की खबर है।

4. इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला किया।

5. इंदौर-4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई।

6. इंदौर भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट की।

7. छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की कुचलने से मौत हो गई।

8. मुरैना जिले के दिमनी यानि नरेंद्र सिंह तोमर के इलाके के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हो गई।

9. छिंदवाड़ा जिले में पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद नकुलनाथ को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोक दिया।

10. नर्मदापुरम के माखन नगर में भाजपा कार्यालय में घुसकर कांग्रेसियों तोड़फोड़ की। बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंसा का आरोप लगाया है।

5 करोड़ मतदाता दिग्गज नेताओं की किस्मत का करेंगे फैसला

मध्य प्रदेश के 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज 230 विधासनसभा सीटों वोटिंग करके बता देंगे की आने वाले समय में किसकी सरकार बननी है। आज शाम को 2 हजार 533 की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। 3 दिसंबर को पता लगेगा कि आखिर प्रदेश की 5 करोड़ से ज्यादा जनता ने किसे अपना मत देकर सरकार बनाने का मौका दिया है। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री और कमलनाथ जैसे कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।

4 बजे तक 230 विधानसभा सीटों पर 65 प्रतिशत वोटिंग

बता दें कि दोपहर 4 बजे तक मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 65 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिसमें सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत से ज्यादा वोट शाजापुर जिले में डाले गए हैं। सबसे कम भोपाल जिले में 45.34% वोट पड़े हैं। हालांकि अभी वोट डालने में दो घंटे का वक्त बचा हुआ है।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम