MP में भीषण हादसा : एक झटके में हाइवे पर बिछ गईं लाशें, भयानक था मौत का मंजर

Published : Dec 30, 2025, 12:22 PM IST

Maihar News : मध्य प्रदेश के मैहर में कार और कंटेनर की बीच भयानक हादसा हो गया। जिसमे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतक प्रयागराज के माघ मेला में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

PREV
15
कार का मंजर दिल दहला देने वाला

मध्य प्रदेश के मैहर में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां नेशनल हाईवे-30 पर ट्रैक्स क्रूजर कंटेनर से टकरा गया। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

25
हादसा होते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

दरअसल, यह भीषण हादसा सोमवार देर रात मैहर जिले में नादन में हुआ। यह हादसा इतना भयानक था कि कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा होते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं टक्कर मारने वाला कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।

35
प्रयागराज के माघ मेला में जा रहे थे सभी

बता दें कि हादसे में मारे गए सभी लोग कटनी के निवासी थे। जो प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में 4 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में शामिल होने जा रहे थे।सभी को संगम में स्नान करना था। ग्राम तिलोरा के पास हाईवे पर वाहन आगे चल रहे कंटेनर में पीछे जा घुसा। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

45
हाइवे पर बिछ गईं लाशें

हादसे की यह तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मंजर कितना भयावह होगा। कैसे एक झटके में टक्कर होते ही लोगों की लाशें हाइवे पर बिछ गईं।

55
हादसे में इन 4 लोगों की हुई मौत

हादसे में मार गए लोगों की पहचान धोंगा पटेल (50) और ट्रैक्स चालक जितेंद्र प्यासी (24) के रुप में हुई है। वहीं एक महिला की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories